newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Election: राम नाम के सहारे गोवा जीतने की कोशिश में केजरीवाल, अयोध्या को लेकर किया वादा….

Goa Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल अब बाकि राज्यों में भी अपनी धाक जमाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए अब केजरीवाल अगले साल होने वालों चुनावी राज्यों में रैली अपना दमखम दिखाने उतर गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल अब बाकि राज्यों में भी अपनी धाक जमाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए अब केजरीवाल अगले साल होने वालों चुनावी राज्यों में रैली अपना दमखम दिखाने उतर गए हैं। इसी कड़ी सीएम केजरीवाल गोवा पहुंचे जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं।इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को भी उनके मनपसंद तीर्थस्थान की तीर्थयात्रा कराई जाएगी।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि “मैं आज गोवा के अपने दोस्तों को एक और गारंटी देने आया हूं। मैं अभी अयोध्या गया था, वहां राम मंदिर गया, रामलला के दर्शन किए, बहुत अच्छा लगा। बाहर निकलकर मन में एक विचार आया कि जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, ये सौभाग्य सभी को प्राप्त हो। तो मैंने मन में ठाना कि जितना हो सकेगा, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैं अयोध्या के और श्रीराम चंद्र के दर्शन करवाऊंगा। वहां से मैं ये विचार लेकर आया हूं”

यही नहीं सीएम ने ये भी कहा कि ‘यदि गोवा में हमारी सरकार बनेगी तो गोवा के लोगों को अयोध्या की तीर्थयात्रा कराएंगे। वहां लोगों को श्रीराम चंद्र जी के दर्शन करवाएंगे। जो हमारे ईसाई भाई बहन हैं, उनको हम वेलेंकनी की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। जो हमारे मुस्लिम भाई बहन हैं उनके अजमेर शरीफ की यात्रा करवाएंगे। केजरीवाल ने ये वादा भी किया कि कई लोगों को शिरडी में श्रद्धा है, उनके वहां की यात्रा कराएंगे।

JOBS

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लोगों को रोजगार देने का वादा भी किया। “अभी तक गोवा में जो भी सरकारें रही हैं, उनकी पॉलिसी के कारण ही गोवा में काफी ज़बरदस्त बेरोज़गारी बनी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। केवल सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता की लड़ाई चलती रही। आम आदमी पार्टी ने एलान किया कि हम गोवा के हर परिवार से एक बेरोज़गार युवा को नौकरी दिलवाएंगे। और जबतक रोज़गार नहीं मिलेगा तब तक 3 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता देंगे।”