newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala: कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाकर जुटे 350 पादरी, 100 संक्रमित, 2 की मौत

Kerala: एक तरफ जहां भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4,12,262 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,980 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं दूसरी तरफ कई जगह कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाने की खबरें भी सामने लगातार आ रही है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4,12,262 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,980 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं दूसरी तरफ कई जगह कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाने की खबरें भी सामने लगातार आ रही है। अब ऐसा ही मामले केरल के मुन्नार से सामने आया है। जहां कोरोना संकट के बीच पिछले महीने एक वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बने चर्च ऑफ साउथ इंडिया (CSI) के 100 से ज्यादा पादरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है जबकि पांच की हालत गंभीर हैं।

संक्रमितों में CSI मॉडरेटर और साउथ केरल सूबे के बिशप रेव ए धर्माराज रसालम भी शामिल हैं। वे फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। मीडिया रिपोर्ट के दौरान पिछले माह हुए रीट्रीट कार्यक्रम में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी।

CSI church

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पादरियों और समुदाय सदस्यों की कॉन्फ्रेंस पिछले माह 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच CSI क्राइस्ट चर्च में हुई थी। जिसमें 350 पादरी अलग-अलग जगह से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

उधर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस मामले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं।