newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Gold Smuglling Case: केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी स्वप्ना का बड़ा आरोप, बोली- CM विजयन का नाम लेने पर हत्या की धमकी

अभी जांच में विजयन का इस मामले में हाथ होने का सबूत नहीं मिला है, लेकिन पिछली बार कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वप्ना ने उनका नाम भी इसमें लिया था। स्वप्ना ने गोल्ड स्मगलिंग केस में सीएम की पत्नी और बेटी का हाथ होने का आरोप भी लगाया था। विजयन ने हालांकि हमेशा इनकार किया है।

तिरुवनंतपुरम। केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने बड़ा आरोप लगाया है। स्वप्ना सुरेश ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। सुरेश ने कहा कि शनिवार से उसको मराडु अनीश नाम का शख्स धमकी दे रहा है। स्वप्ना के मुताबिक अनीश कह रहा है कि वो इस मामले में केरल के सीएम पिनरई विजयन, उनकी पत्नी, बेटी और विधायक केटी जलील का नाम न लें। अगर इनका नाम लिया, तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। स्वप्ना ने कहा है कि उसने केरल के डीजीपी से शिकायत की है। उन्होंने एक अन्य शख्स नौफाल का भी नाम लिया। स्वप्ना ने कहा कि नौफाल भी उसे फोन कर रहा है और उसका दावा है कि विधायक केटी जलील ने उसे फोन करने के लिए कहा है।

बता दें कि इस मामले का खुलासा करीब 2 साल पहले हुआ था। पता चला था कि स्वप्ना और राज्य के कुछ अफसरों ने मिलकर दूसरे देश से दूतावास के दस्तावेजों के नाम पर सोने की तस्करी की। दरअसल, दूतावासों के लिए जो भी कागजात और अन्य चीजें आती हैं, उनको कस्टम विभाग कभी चेक नहीं करता। इसी नियम के आधार पर स्वप्ना और अन्य लोगों ने सोने की तस्करी का काम किया। स्वप्ना ने कोर्ट में खुद पर लगे आरोप को मान लिया है और वादा माफ गवाह बनने की अर्जी दी है। स्वप्ना का कहना है कि इसके बाद से ही उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं। सीएम विजयन के पूर्व प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर को भी प्रवर्तन निदेशालय ED ने इस मामले में गिरफ्तार किया था।

GOLD

हालांकि, अभी जांच में विजयन का इस मामले में हाथ होने का सबूत नहीं मिला है, लेकिन पिछली बार कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वप्ना ने उनका नाम भी इसमें लिया था। स्वप्ना ने गोल्ड स्मगलिंग केस में सीएम की पत्नी और बेटी का हाथ होने का आरोप भी लगाया था। विजयन ने हालांकि हमेशा इनकार किया है कि गोल्ड स्मगलिंग से उनका या परिवार के किसी भी सदस्य का कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है। इस मामले में ईडी की जांच अभी जारी है।