newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: अजित के मंच से छगन भुजबल का शरद पवार पर हमला, कहा- आपने भी वसंतदादा को…

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: भुजबल ने कहा, जब मैं शिवसेना छोड़कर आपके पास आया। तो बालासाहेब ठाकरे को भी बुरा लगा होगा। इसके अलावा छगन भुजबल ने दावा किया है कि 40 से अधिक और एमएलसी हमारे साथ हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन काफी अहम है। चाचा शरद पवार और भतीजा अजित पवार दोनों ही शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। दोनों गुट इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगे। कि एनसीपी का असली सरदार कौन है? अजित पवार खेमे और शरद पवार गुट ने अलग-अलग मीटिंग बुलाई है। इसी बीच खबर है कि एनसीपी में टूट का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। दोनों खेमे ने चुनाव आयोग को एनसीपी में टूट की जानकारी दी है। खबर है कि एनसीपी के 53 में से 35 से ज्यादा विधायक अजीत पवार की बैठक में मौजूद है। वहीं शरद पवार की मीटिंग में अभी 10 विधायक ही पहुंचे। इसी बीच अजित पवार के मंच से छगन भुजबल ने शरद पवार पर कटाक्ष किया है। छगन भुजबल ने कहा जब अपने वसंतदादा पाटिल को छोड़ा था। तो उन्हें भी बुरा लगा होगा। बता दें कि छगन भुजबल शरद पवार के बेहद करीबी बताए जाते है।

भुजबल ने कहा, जब मैं शिवसेना छोड़कर आपके पास आया। तो बालासाहेब ठाकरे को भी बुरा लगा होगा। इसके अलावा छगन भुजबल ने दावा किया है कि 40 से अधिक और एमएलसी हमारे साथ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शरद पवार गलत लोगों से घिरे हुए हैं और गलत लोगों का साथ छोड़ें तो हम साथ आएंगे।

बता दें कि अजित पवार के मंच पर शरद पवार के लिए एक कुर्सी खाली रखी गई है। ज्ञात हो कि बीते रविवार को अजित पवार भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल हो गए। अजित पवार ने चाचा के खिलाफ बगावत कर दी थी और राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।