newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Expansion: देश के नए कानून मंत्री रिजिजू ने संभाला पदभार, क्या Twitter के खिलाफ अब तेज होगी कार्रवाई!

Kiren Rijiju takes charge as the Minister of Law and Justice: बता दें कि पिछले कई महीनों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर लगातार मनमानी कर रहा है। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार ट्विटर को चेतावनी भी दे चुके हैं।

नई दिल्ली। कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम एक्शन में आ गई है। मोदी मंत्रिमंडल में जिम्मेदारियां मिलने के बाद गुरुवार को मंत्रियों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट (Modi Cabinet) का सबसे बड़ा विस्तार किया। मंत्रिमंडल में कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जिनको शपथ दिलाई गई उनमें 15 कैबिनेट मंत्री हैं। बता दें, शपथ लेने वाले 28 राज्य मंत्रियों में 7 महिलाएं भी हैं। इस दौरान खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया है और साथ ही कई दिग्गजों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया है। इससे स्पष्ट है कि पीएम मोदी जिन मंत्रियों का रिपार्ट कार्ड सही नहीं होगा उन्हें मंत्रिमंडल में बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।  बता दें कि इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नाम शामिल हैं।

Modi Cabinet

इस बीच किरण रिजिजू ने आज कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, उन्होंने रविशंकर प्रसाद की जगह ली है। बता दें कि पिछले कई महीनों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर लगातार मनमानी कर रहा है।  पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार ट्विटर को चेतावनी भी दे चुके हैं। ऐसे में रिजिजू के सामने ये बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे इस मसले का समाधान कैसे करेंगे।

वहीं कार्यभार संभालते हुए रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कार हर मंत्रालय और हर पद की अपनी गरिमा होती है। प्रधानमंत्री ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरना मेरे सामने एक चुनौती है। लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें बहुत मेहनत करना पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इससे पहले कहा कि, हमारी बहुत अच्छी टीम रही, हमने भारत को एक महान खेल राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। ज़िम्मेदारी बदली हैं, मैं कानून और न्याय मंत्रालय में जा रहा हूं परन्तु खेल मंत्रालय में प्रयास जारी रहेंगे। हम हमेशा साथ काम करते रहेंगे।