newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Innaugration of India International Convention: जानें कैसा है इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर?, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन

Innaugration of India International Convention: अगर इसकी विशेषताओं की बात करें, तो इस कन्वेंशन सेंटर में 11 हजार से भी अधिक लोग बैठ सकते हैं। इसमें कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल है। यह वैश्विक आकर्षण के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसे दिल्ली मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ा जाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वकर्मा दिवस के खास मौके पर आम जनता को कई सौगातें देने जा रहे हैं। आज पीएम मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कनेंशन सेंटर और इंडिया एक्सपो का उद्घाटन किया। वहीं, अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्रचाीर से किया था। जिस पर विपक्षियों ने यहकर निशाना साधा था कि पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस सरीखे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को भी अपने चुनावी हित के रूप में इस्तेमावल कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। बहरहाल, पीएम मोदी अब विपक्षियों की आलोचनाओं की परवाह किए बगैर आज आम जनता को कई उपहार देने जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और इंडिया एक्सपो सेंटर का भी उद्घाटन किया। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बता दें कि यह कन्वेंशन सेंटर कई मायनों में खास है। इसके निर्माण में 5400 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावा यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 वर्ग लाख मीटर तक फैला हुआ है। इस कन्वेंशन सेंटर में कई प्रकार की प्रदर्शनी उपलब्धि है, जिसे आगामी दिनों में लोग देखने आएंगे। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसकी विशेषता के बारे में बताते हैं।

जानें इसकी विशेषता

वहीं, अगर इसकी विशेषताओं की बात करें, तो इस कन्वेंशन सेंटर में 11 हजार से भी अधिक लोग बैठ सकते हैं। इसमें कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल है। यह वैश्विक आकर्षण के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसे दिल्ली मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा पीएम मोदी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का भी उद्घाटन किया। यशोभूमि द्वारका सेक्टर -25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है।

यह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जु़ड़ा होगा। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 26 जुलाई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम का उद्घाटन किया था।

इस कन्वेंशन सेंटर में 7 हजार से भी अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। बताया जाता है कि यह सिडनी के अपोरा हाउस से भी बड़ा है।