newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sig Sauer M400 Elite: जानिए, क्या है ये असॉल्ट राइफल्स, जिसे सीएम योगी ने अपने हाथों में पकड़ा, तो …!

Sig Sauer M400 Elite: इसके साथ ही जिस तोप के ऊपर आप सीएम योगी को खड़े होते हुए देख रहे हैं, उसे सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी कहते हैं। फिलहाल भारतीय सेना के पास ऐसे 100 तोप हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में ऐसे 200 तोप और भी आ सकते हैं। इस पोत ने भारतीय सुरक्षात्मक परिदृश्य को ही बदलकर रख दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी किसी ना किसी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं। उनके बारे में जानने की आतुरता हमेशा ही पाठकों और दर्शकों के बीच चरम पर रही है। हिंदूवादी छवि की वजह से लेकर सीएम योगी के प्रशंसकों की संख्या में दिन-रात इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आज एक कार्यक्रम में पहुंचे। जिससे जु़ड़ी तस्वीरों को उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है। आइए, आगे आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि आज सीएम योगी Know Your Army Festival कार्यक्रम में पहुंचे। उन्हें देखते ही कार्यक्रम के संयोजकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई थी, जिसे देखने के लिए सीएम योगी बेहद आतुर दिखे। इतना ही नहीं, इसमें से कुछ हथियारों को लेकर उन्होंने उनके साथ जोर-आजमाइश भी कीं। वहीं, कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय ‘Know Your Army Festival-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई! आइए, अब आगे आपको उस हथियार के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसे सीएम योगी ने अपने हाथों में पकड़ रखा है।

…तो जो हथियार आप सीएम योगी के हाथ में देख रहे हैं, उसका नाम है सेमी-ऑटोमैटिक असॉल्ट। इसका निर्माण मुख्य रूप से जर्मनी और अमेरिका में किया जाता है। इसमें 6 वैरिएंट है। वहीं, सीएम योगी के हाथ में जो हथियार आपको दिख रहा है, उसे एलीट वैरिएंट कहते हैं। अब जरा ये भी जान लीजिए कि यह काम कैसे करती है?, तो आपको बता दें कि यह यह क्लोज्ड बोल्ट और डायरेक्ट इंपींजमेंट गैस सिस्टम पर काम करती है। इसका भार 3.4 किलोग्राम है।

वहीं, इसकी नली नली की लंबाई 9 से लेकर 20 इंच है। इसमें 5.56x45mm Nato, .223 Remington और .300 AAC Blackout गोलियां लगती हैं, जो कि सुरक्षात्मक दृष्टि से काफी उचित मानी जाती है। इसके अलावा इसमें STANAG मैगजीन भी लगती है। उधर, इसकी रेंज की बात करें, तो यह 100 से 600 मीटर तक की होती है। इसके साथ ही जिस तोप के ऊपर आप सीएम योगी को खड़े होते हुए देख रहे हैं, उसे सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी कहते हैं। फिलहाल भारतीय सेना के पास ऐसे 100 तोप हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में ऐसे 200 तोप और भी आ सकते हैं। इस पोत ने भारतीय सुरक्षात्मक परिदृश्य को ही बदलकर रख दिया है। इस तोप की रेंज 18 से 54 किलोमीटर तक है। बता दें कि चीन के साथ हुए युद्ध में भी इस तोप का इस्तेमाल किया गया था। इसमें 48 राउंड गोले स्टोर भी होते हैं।

तो इस तस्वीर में जिस हथियार को सीएम योगी को देखकर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं, उसे आकाश एमके कहते हैं। इसका रेंज 40 किलोमीटर है। वहीं, 20 किलोमीटर ऊंचाई तक यह दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने का माद्दा अपने अंदर रखता है। यह दुश्मनों को बचने का तनिक भी मौका नहीं देता है। बता दें कि सीएम योगी ने खुद इन तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है।