newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए क्या है कोरोना का kappa Variant, जिसकी दस्तक से देश में मच गया है हड़कंप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के नए वेरिएंट्स आ रहे हैं। अब एक और वेरिएंट की एंट्री हो गई है। देवरिया और गोरखपुर में दो रोगियों में कोविड -19 का कप्पा स्ट्रेन (Coronavirus Kappa Strain) पाया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के नए वेरिएंट्स आ रहे हैं। अब एक और वेरिएंट की एंट्री हो गई है। देवरिया और गोरखपुर में दो रोगियों में कोविड -19 का कप्पा स्ट्रेन (Coronavirus Kappa Strain) पाया गया है। इससे पहले यहां डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो मामले सामने आ गए हैं। कुछ दिन पहले किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में इस वायरस का पता चला है।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नियमित समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि कोविड -19 का डेल्टा प्लस वेरिएंट 107 नमूनों में पाया गया, जबकि कप्पा संस्करण दो नमूनों में पाया गया है। उन्होंने कहा- ‘ ये दोनों प्रकार राज्य के लिए नए नहीं हैं. प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है।’

Coronavirus

आपको बता दें कि यूपी के देवरिया के रहने वाले एक 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के बाद तबियत बिगड़ गई। जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Corona Delta Variant) है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख अमरेश सिंह ने कहा कि मरीज का 27 मई को कोविड टेस्ट (Corona Test) पॉजिटिव पाया गया था।

मरीज को 12 जून को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 14 जून को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। उसकी कोई ट्रैवस हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 2,000 से अधिक नमूने भेजे गए हैं।