newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly results: जानिए किस सीट पर कौन है आगे, तमाम बड़े चेहरों का क्या है हाल!

Assembly results: पांच राज्यों मणिपुर, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में लगभग डेढ़ महिने तक चली चुनावी सरगर्मी में आज रिजल्ट के दिन एक्जिट पोल में जो अनुमान लगाए गए थें, रूझान कमोबेश उसी तरह से सामने आ रहा है। हालांकि, हम यहां देखेंगे कि किस बड़े उम्मीदवार की रूझानों में क्या स्थिति है

नई दिल्ली। पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव का आज पोस्टमार्टम दिन है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, रूझान आने भी शुरू हो गए हैं। पांच राज्यों मणिपुर, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में लगभग डेढ़ महिने तक चली चुनावी सरगर्मी में आज रिजल्ट के दिन एक्जिट पोल में जो अनुमान लगाए गए थें, रूझान कमोबेश उसी तरह से सामने आ रहा है। हालांकि, हम यहां देखेंगे कि किस बड़े उम्मीदवार की रूझानों में क्या स्थिति है..

अब तक के रूझानों में उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं।

उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी लालकुआं सीट से रूझानों में  पीछे चल रहे हैं

बड़ी खबर जो सामने आ रही है वह ये कि रूझानों में सपा से टिकट प्राप्त शिवपाल सिंह यादव भी जसवंतनगर सीट से पीछे चल रहे हैं।

यूपी में रायबरेली सीट से बीजेपी नेत्री अदिति सिंह आगे चल रही हैं।