newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha Election: यूपी, कर्नाटक और हिमाचल में राज्यसभा सीटों के लिए इस वजह से आई वोटिंग की नौबत, जानिए कहां किस पार्टी के पक्ष में क्या हैं समीकरण

Rajya Sabha Election: इन चुनाव में यूपी में बीजेपी और सपा, कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की इज्जत दांव पर है। तीनों ही पार्टियों के सामने अपने अतिरिक्त प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी है और क्रॉस वोटिंग के सहारे नैया पार करने की उम्मीद वे लगाए हुए हैं।

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव आज हो रहे हैं। यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सीटों से ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण चुनाव की नौबत आई है। इन चुनाव में यूपी में बीजेपी और सपा, कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की इज्जत दांव पर है। यूपी में 10 राज्यसभा की सीटें खाली हुईं। बीजेपी ने पहले 7 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे। इसके बाद चर्चा तेज हुई कि सपा के विधायक नाराज हैं। इसके बाद बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी भी खड़ा कर दिया। इससे 10 सीट पर 11 उम्मीदवार हो गए। यूपी में हर प्रत्याशी को जीत के लिए 37 वोट चाहिए। बीजेपी और उसके साथियों के कुल 288 विधायक हैं। वहीं, सपा के पास कांग्रेस के 2 मिलाकर 108 विधायक हैं। बीजेपी को अपना 8वां प्रत्याशी जिताने के लिए 8 अतिरिक्त वोटों की जरूरत है। वहीं, सपा को अपना प्रत्याशी जिताने के लिए 3 और वोट चाहिए।

Rajya Sabha Election

कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग है। यहां हर प्रत्याशी को जीतने के लिए 45 वोट चाहिए। कर्नाटक में 2 निर्दलीय और 1 अन्य समेत सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 137 विधायक हैं। वहीं, बीजेपी के 66 और उसकी सहयोगी जेडीएस के 19 विधायक हैं। यहां 5वीं सीट के लिए घमासान है। अगर यहां ज्यादा उम्मीदवार न होते, तो कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट पर जीत दर्ज करती। अब अगर बीजेपी यहां कांग्रेस खेमे में सेंध लगाने में कामयाब होती है, तो कांग्रेस का 1 प्रत्याशी हार सकता है। अब बात हिमाचल प्रदेश की कर लेते हैं। यहां कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 25 विधायक हैं। यहां राज्यसभा की 1 सीट पर जीत के लिए 35 वोट की जरूरत है। इस तरह देखें, तो बीजेपी को अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कांग्रेस के 10 विधायकों को तोड़ना होगा। इतनी संख्या जुटाना आसान नहीं लगता, लेकिन राजनीति में ऊंट कभी भी और किसी भी करवट बैठ सकता है।

Rajya Sabha New

राज्यसभा चुनाव के लिए तीनों राज्यों में शाम तक वोटिंग होगी। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। आज रात तक सभी राज्यों में नतीजे भी आ जाएंगे। इस चुनाव में दलबदल विरोधी कानून लागू नहीं होता। ऐसे में किसी भी विधायक की सदस्यता क्रॉस वोटिंग करने पर खत्म नहीं होगी।