newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Union Budget 2023: क्या आज बजट में 8वें वेतन आयोग का एलान करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण? केंद्रीय कर्मचारियों की मांग पर ये है सरकार का रुख

केंद्र सरकार के तमाम कर्मचारी यूनियनों ने इसकी मांग लंबे अर्से से कर रखी है। उनका कहना है कि 7वें वेतन आयोग में उनको ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस वजह से 8वां वेतन आयोग गठित कर सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। 7वां वेतन आयोग 8 साल पहले आया था।

नई दिल्ली। आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट संसद में पेश करने वाली हैं। ये बजट मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होने जा रहा है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। जाहिर है, ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि वित्त मंत्री सीतारमण लोकलुभावन बजट पेश करती हैं या नहीं। लोक लुभावन बजट में इनकम टैक्स और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों को सस्ता करना माना जाता है, लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने इस बार बजट से अपनी तनख्वाह में इजाफे की भी उम्मीद भी लगा रखी है। केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वें वेतन आयोग के गठन का एलान बजट में करेंगी।

govt employees

केंद्र सरकार के तमाम कर्मचारी यूनियनों ने इसकी मांग लंबे अर्से से कर रखी है। उनका कहना है कि 7वें वेतन आयोग में उनको ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस वजह से 8वां वेतन आयोग गठित कर सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। 7वां वेतन आयोग 8 साल पहले आया था। पहले वेतन आयोग इतने ही वक्त के दरमियान गठित किए जाते रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को लग रहा है कि वित्त मंत्री आज पेश होने वाले बजट में उनकी इस मांग पर 8वां वेतन आयोग गठित करने का एलान कर सकती हैं।

central govt employees 2

वहीं, मोदी सरकार के सूत्रों के मुताबिक नया वेतन आयोग गठित करना शायद संभव न हो। सरकार का इरादा है कि कामकाज के स्तर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी की जाए। यानी वेतन में इजाफा कर्मचारियों की परफॉर्मेंस पर होगा। इसके लिए निजी क्षेत्र की तरह की रिजल्ट एरिया यानी KRA देखा जाएगा। कर्मचारी खुद बताएंगे कि उन्होंने क्या काम किया। जिसकी तस्दीक कराने के बाद उनकी मेहनत के हिसाब से तनख्वाह और भत्तों में बढ़ोतरी करने का इरादा मोदी सरकार रखती है। बहरहाल, बजट पेश होने में कुछ ही वक्त बाकी है। देखते हैं कि कर्मचारियों की 8वें वेतन आयोग की मांग वित्त मंत्री सीतारमण पूरी करती हैं या नहीं।