newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kunal Kamra: PM के सामने देशभक्ति का सॉन्ग गाने वाले बच्चे के वीडियो से कुणाल कामरा ने की छेड़छाड़, भड़के पिता, बोले- मिस्टर कामरा या कचरा…

kunal kamra: बता दें कि पीएम मोदी के बर्लिन दौरे के दौरान एक बच्चे देशभक्ति का गीत सुनाया था। पीएम मोदी बच्चे का गाना सुनकर इतना खुश हुए कि वो चुटकी बजाते भी दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने बच्चे की जमकर प्रशंसा भी की।  

नई दिल्ली। स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) अक्सर किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों बने रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर कुणाल कामरा विवादों में घिर गए है। इस बार कुणाल कामरा ने एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर विवादों में आ गए है। आपको बता दें कि ये वीडियो उसी बच्चे का है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष देशभक्ति का गीत गाया था। एक तरफ जहां वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वहीं दूसरे ओर कुणाल कामरा ने वीडियो को एडिट कर दिया। वहीं वीडियो को एडिट करने पर एक व्यक्ति ने स्टैंड अप कॉमेडियन की जमकर क्लास लगाई है। ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के बच्चे के पिता गणेश पॉल है। उन्होंने कुणाल कामरा को उनके बेटे के वीडियो का मजाक बनाने पर खरी खोटी सुनाई है।

PM Modi Berlin

कुणाल कामरा को फटकार लगाते हुए गणेश पॉल ने लिखा, ”वह मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए यह गीत गाना चाहता था। हालांकि वह अभी भी बहुत छोटा है, लेकिन निश्चित रूप से वह अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है, मिस्टर कामरा या कचरा, आप जो भी हैं। गरीब लड़के को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया चुटकुलों को बेहतर करने की कोशिश करें।

 

बताया जा रहा है कि कुणाल कामरा ने वीडियो में बच्चे द्वारा गाया गया देशभक्ति के गाने को हटाकर फिल्म पीपली गांव का गाना ‘महंगाई डायन खाय जात है’ को लगा दिया था। जिसके बाद बच्चे के पिता भड़क गए और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कुणाल कामरा की क्लास लगा डाली। बता दें कि पीएम मोदी के बर्लिन दौरे के दौरान एक बच्चे देशभक्ति का गीत सुनाया था। पीएम मोदी बच्चे का गाना सुनकर इतना खुश हुए कि वो चुटकी बजाते भी दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने बच्चे की जमकर प्रशंसा भी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)