newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhola Yadav Arrested: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, पूर्व ओएसडी भोला यादव गिरफ्तार

Bhola Yadav Arrested: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई लगातार भोला यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई को शक है कि भोला यादव घोटाले का मास्टरमाइंड है।

नई दिल्ली। रेल मंत्री रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी और पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने भोला यादव को जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी अभी तक भोला के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और लगातार भोला यादव से रेलवे घोटाले को लेकर भी पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि लालू यादव पर रेल भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगा था। उस वक्त लालू खुद रेल मंत्री का पद संभाल रहे थे। उसी समय लालू के ओएसडी रहे भोला यादव की तूती राज्ययभर में बोलती थी।

सीबीआई ने किया भोला यादव को गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई लगातार भोला यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई को शक है कि भोला यादव घोटाले का मास्टरमाइंड है। दरअसल साल 2004-2009 के बीच लालू यादव ने रेलवे का विभाग संभाला था वो रेलवे मंत्री रहे थे। इसी दौरान लालू के ओएसडी रहे भोला यादव का बिहार की सियासत में बड़ा हाथ था। इसी दौरान रेलवे पर युवाओं को जमीन के बदले नौकरी देने आरोप लगा। इस बड़े घोटाले का मास्टरमाइंड भोला यादव को ही माना जा रहा है। घोटाले में बिना नोटिफिकेशन के कुछ वर्ग के लोगों को रेलवे में भर्ती किया गया था और भर्ती होने वाले लोगों ने अपनी जमीनें लालू परिवार के नाम कर दी थी। जांच में ये बात सामने आई थी कि ये सारी भर्तियां बिना नोटिफिकेशन के की गई थीं।

बढ़ सकती हैं लालू परिवार की मुश्किलें

इस घोटाले में सीबीआई लालू प्रसाद के परिवार पर भी शिकंजा कंस चुकी है। लालू परिवार के कई ठिकानों पर जांच एजेंसी छापेमारी कर चुकी है। एजेंसी ने बीते कुछ समय पहले ही राबड़ी आवास और लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर भी दबिश दी थी। टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। अब भोला यादव पर शिकंजा कसने के बाद एक बार फिर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। फिलहाल भोला यादव गिरफ्तार हो चुके हैं उनसे पूछताछ जारी है।