newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: हैलीकाप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की अनुमति मिलेगी ऑनलाईन, सीएम रावत ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ

Uttarakhand: सीएम रावत(CM Rawat) की अध्यक्षता में फैसला लिया गया कि उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक कार्यों के लिए एवं सिविल एविएशन के व्यवस्थित एवं सर्वांगीण विकास के लिए एक कम्पनी का गठन किया जायेगा।

नई दिल्ली। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की छठवीं बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने हैलीकाप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाईन अनुमति हेतु सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इसकी शुरुआत से अब हैली कम्पनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेना आसान होगा, इसके लिए शुल्क भी ऑनलाईन ही जमा कराया जायेगा। इसकी वजह से लोगों का समय भी बचेगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए सीधे उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से https://ucada.uk.gov.in/ के माध्यम से परमिशन मिलेगी। इस सुविधा से पहले इसके लिए संबंधित जिले से अनुमति लेनी पड़ती थी, अब जिलास्तरीय अधिकारियों को इसकी सिर्फ सूचना देनी होगी, परमिशन सीधे युकाडा से ही मिलेगी।

Trivendra Singh Rawat

 

इस बैठक में सीएम रावत की अध्यक्षता में फैसला लिया गया कि उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक कार्यों के लिए एवं सिविल एविएशन के व्यवस्थित एवं सर्वांगीण विकास के लिए एक कम्पनी का गठन किया जायेगा। सिविल एविएशन के वाणिज्यिक कार्यों के सम्पादन, नियंत्रण एवं नियामक की भूमिका निदेशालय स्तर से संपादित की जायेंगी। राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा एवं मेडिकल इमरजेंसी (हैली एंबुलेंस) की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय वायुयान बी-200 के स्थान पर एक डबल इंजन एवं एक सिंगल इंजन हैलीकाप्टर क्रय करने पर सहमति बनी। सहस्त्रधारा हैलीड्रोम का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।

Uttarakhand RAwat CM

बता दें कि इस बैठक में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री सचिन कुर्वे, श्री दिलीप जावलकर, श्रीमती सौजन्या, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण श्री आशीष चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।