newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने लगाया मीडिया पर फासीवादी होने का आरोप, ट्वीट कर कही ये बात

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, “झूठ का नैरेटिव भारत को तोड़ रहा है। मैं हमारे करेंट अफेयर्स, इतिहास, मौजूदा संकट को स्पष्ट करना और उनतक पहुंचाना चाहता हूं, जो सच्चाई में विश्वास करते हैं। कल से मैं, आपके साथ वीडियो के जरिए अपने विचार साझा करूंगा।”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारतीय मीडिया के एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कल से वीडियो के जरिये अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा करने का भी ऐलान किया है। राहुल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

rahul Gandhi delhi rally

राहुल गांधी ने एक सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “आज भारतीय न्यूज मीडिया का एक बड़ा हिस्सा फासीवादी ताकतों के अधीन है। टेलीविजन चैनलों द्वारा घृणा से भरे नैरेटिव सेट किए जा रहे हैं।”

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, “झूठ का नैरेटिव भारत को तोड़ रहा है। मैं हमारे करेंट अफेयर्स, इतिहास, मौजूदा संकट को स्पष्ट करना और उनतक पहुंचाना चाहता हूं, जो सच्चाई में विश्वास करते हैं। कल से मैं, आपके साथ वीडियो के जरिए अपने विचार साझा करूंगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले छह सालों के दौरान पार्टी की जरूरत से ज्यादा कथित आलोचना करने के लिए कई मौकों पर मीडिया के एक वर्ग की निंदा की है।

राहुल ने भारत-चीन LAC गतिरोध पर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा तनाव पर भाजपा नीत केंद्र सरकार को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने उनपर परोक्ष रूप से आरोप लगाया कि वह सोये हुए हैं, जिसकी कीमत देश को चुकानी पड़ रही है। राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, “वह लगातार सो रहे हैं और भारत इसकी कीमत चुका रहा है।”

समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी कई महीनों से अपने कदम की तैयारी कर रहे थे। भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने यह बयान पेंगांग झील और देपसांग क्षेत्र में एलएसी के पास सेना पीछे हटाने के मुद्दे पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच दूसरे चरण की वार्ता की रपटों के सामने आने के बाद दिया है।

Laddakh Ind china LAC Leh

सरकार ने गुरुवार को चीन के साथ दूसरे दौर की वार्ता की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, “दोनों देशों के बीच टैंकों, आयुधों और अतिरिक्त सेना को अग्रिम स्थलों से पीछे हटाने को लेकर वार्ता होगी। भारत-चीन सीमा मामले को लेकर परामर्श व समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र बनाने के लिए जल्द ही वार्ता होगी।”