newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर में लश्कर कमांडर उजैर खान के मारे जाने के आसार, अब भी ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में जारी इस मुठभेड़ के दौरान सेना की 19वीं आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायूं बट और एक जवान शहीद हुए। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पहले बताया था कि अनंतनाग और बारामूला में अभी 28 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 17 पाकिस्तानी हैं।

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में बीते मंगलवार से आतंकियों से सेना और राज्य पुलिस के जवानों का एनकाउंटर अब भी जारी है। कोकरनाग में पहाड़ से सेना ने एक और मरे हुए आतंकी की लाश बरामद की है। यहां अब तक 3 आतंकी मार गिराए गए हैं। कुछ और आतंकियों के पहाड़ में छिपे होने का पता सेना को ड्रोन के जरिए लगा है। ऐसी चर्चा है कि जिस एक और आतंकी की लाश मिली है, वो लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर उजैर खान हो सकता है। इसकी पुष्टि के लिए उजैर खान के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा।

Jammu Kashmir

कोकरनाग के पहाड़ से जिस आतंकी की लाश मिली है, वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डीएनए जांच से ही पता चल सकता है कि उजैर खान ही मारा गया है, या ये कोई दूसरा आतंकी है। सेना के सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर वाली जगह उजैर खान भी मौजूद था। पूरे इलाके को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 10 दस्तों ने घेर रखा है। कुल मिलाकर कोकरनाग में छिपे हुए आतंकियों के बचने के सारे रास्ते बंद हैं। सेना और पुलिस ने इनको ढेर करने का अब पुख्ता इंतजाम किया है। इसके तहत रॉकेट लॉन्चर और ड्रोन बम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

Jammu-Kashmir Encounter
कोकरनागर एनकाउंटर में शहीद होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह, डीएसपी हुमायूं बट और मेजर आशीष धौंचक।

जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में जारी इस मुठभेड़ के दौरान सेना की 19वीं आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायूं बट और एक जवान शहीद हुए। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पहले बताया था कि अनंतनाग और बारामूला में अभी 28 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 17 आतंकी पाकिस्तानी हैं। बाकी जम्मू-कश्मीर के लोकल आतंकी हैं। दिलबाग सिंह ने बताया था कि सभी आतंकियों को मिटाने के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन शुरू किया गया है। एडीजी विजय कुमार ने भी जल्दी ही नतीजे मिलने की बात कही है। वहीं, एलओसी पार कर आतंकी घुसपैठ न कर सकें, इसके लिए सेना चौकस है। इसी चौकसी की वजह से बीते दिनों उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।