newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश, मौसम का ये है ताजा पूर्वानुमान

Weather Update: मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि इस साल गर्मी ज्यादा होगी। इसके अलावा मॉनसून के सीजन में बारिश भी जमकर होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल मौसम लगातार करवट ले रहा है। इसकी बड़ी वजह लगातार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ भी हैं।

नई दिल्ली। मौसम का ताजा पूर्वानुमान आ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस कारण बुधवार तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। इन राज्यों में बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, अगले कुछ दिन पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम की ताजा जानकारी के अनुसार बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मध्य हिस्से में तेज हवा के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। 12 अप्रैल तक केरल, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना और कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। 13 से 15 अप्रैल तक राजस्थान में भी कई जगह बारिश के आसार हैं। राजस्थान में बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में अभी हीटवेव चल रही है। इनमें से कई राज्यों में बारिश का दौर आने के बाद फिर गर्मी बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी भारत के राज्यों में भी आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी हीटवेव के कारण लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि इस साल गर्मी ज्यादा होगी। इसके अलावा मॉनसून के सीजन में बारिश भी जमकर होने की संभावना जताई गई है। इस साल जनवरी से मार्च के मध्य तक काफी ठंड भी पड़ी थी, लेकिन उसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है।