newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fat Grain Year: संसद में जारी नोकझोंक के बीच सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने साथ बैठकर किया भोजन, PM मोदी ने फैट ग्रेन लंच की तस्वीर की शेयर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित किए गए इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राज्यसभा उपसभापति जगदीप धनखड़ सहित अन्य लोग शामिल हुए। आयोजित किए गए भोज रागी डोसा, रागी रोटी, ज्वार की रोटी, हल्दी की सब्जी, बाजरा, चूरमा था, जिसे सभी राजनेता लुत्फ ले खाते हुए दिखें।

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में राजनेता मुख्तलिफ गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी कोई अपने पोशाक को लेकर तो कभी कोई अपने बयान को लेकर तो कभी कोई अपने अंदाज को लेकर। इसी बीच इस बार कोई एक नेता नहीं, बल्कि नेताओं की टोली ही सुर्खियों में है। जी हां…हम आपको बता दें कि आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोज का आयोजन किया। जिसमें विपक्ष से लेकर सत्तारूढ दल के नेताओं ने शिरकत की। बेशक संसद की चौहद्दी पर इन राजनेताओं के बीच विचारधाराओं को लेकर मतभेद में देखने को मिलता हो, लेकिन आज भोज के दौरान सभी राजनेताओं के बीच अविस्मरणीय एकता देखने को मिली है, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

बता दें, प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई यह तस्वीर अभी खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका इस तस्वीर पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित किए गए इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राज्यसभा उपसभापति जगदीप धनखड़ सहित अन्य लोग शामिल हुए। आयोजित किए गए भोज में रागी डोसा, रागी रोटी, ज्वार की रोटी, हल्दी की सब्जी, बाजरा, चूरमा था, जिसे सभी राजनेता लुत्फ ले खाते हुए दिखें।

उधर, कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि, ‘हमने ज्वार बाजरा और रागी से बनी रोटी और मिठाइयों सहित व्यंजन तैयार किए, जिसके लिए विशेष रूप से कर्नाटक से शेफ लाए गए थे। मुझे खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने वास्तव में यहां भोजन का आनंद लिया।

बहरहाल, ऐसे वक्त में जब संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर गहमागहमी का सिलसिला जारी है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई यह तस्वीर खासा सुर्खियों में है ।ऐसे में आपका बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।