newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांंधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए क्या हैं मामला

National Herald Case: पुलिस ने राहुल गांधी को भी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि विजय चौक पर जारी मार्च के दौरान वह धरने पर बैठ गए थे। तब पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया था, मगर राहुल गांधी अकेले सड़क पर डटे रहे।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को एक बार फिर से पूछताछ कर रही हैं। आपको बता दें कि दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर बुलाया गया है। जहां उनसे पूछताछ जारी है। इस दौरान उनके साथ ही उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद है। हालांकि मां सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन उनकी तबीयत को देखते हुए ईडी दफ्तर में एक ही व्यक्ति को अंदर जाने की परमिशन दी गई। उधर सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता विरोध में प्रदर्शन कर रहे है।

कांग्रेसी नेताओं ने संसद परिसर से लेकर विजय चौक की ओर मार्च निकाला। इसी मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए। वहीं मार्च कर रहे कई कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसी बीच अब दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनको लेकर एक बस में बैठकर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना लेकर जा रही है। बता दें कि विजय चौक पर जारी मार्च के दौरान वह धरने पर बैठे थे। तब पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया था, मगर राहुल गांधी अकेले सड़क पर धरना देते रहे।

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”सभी सांसद यहां पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की लेकिन ये (पुलिस) लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं।”

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस के एक अधिकारी से बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं कि “समस्या क्या है? हम राष्ट्रपति से मिलने और ज्ञापन सौंपने के लिए वहां जाना चाहते हैं। हमें अनुमति क्यों नहीं है?”