newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसानों ने महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक निकाला ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (Singhu border) पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन (Farmer Protests) आज 43वें भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। दिल्ली-यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर किसान कड़ाके की ठंड और बारिश में अपनी जिद पर डटे हुए हैं।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (Singhu border) पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन (Farmer Protests) आज 43वें भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। दिल्ली-यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर किसान कड़ाके की ठंड और बारिश में अपनी जिद पर डटे हुए हैं। ऐसे में गुरुवार को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उधर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

farmer protest

अपड़ेट

दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला।

देश में चल रहे किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना के नियमों का पालन किया जा सकता है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने कहा कि हमें नहीं पता कि किसान कोविड से सुरक्षित हैं या नहीं। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो तबलीगी जमात की तरह ही दिक्कत हो सकती है।

हरियाणा में 26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है। महिला ने कहा, “26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।”

तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली के बुराड़ी में ट्रैक्टर रैली की।

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के पलवल से ट्रैक्टर रैली निकाली। किसान पलवल से सिंघु बॉर्डर की ओर बढ़ते हुए।

दिल्ली के बुराड़ी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर-पश्चिम की DCP ने बताया, “हमारी टीम तैनात है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हम किसान संगठनों से भी बात कर रहे हैं कि अब तक जैसे उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया वैसे आगे भी करते रहें।”

गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू की। किसान आज पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे समेत दिल्ली की चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 43वें भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया,”आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं हमारा रूट यहां से टिकरी बॉर्डर उसके बाद वहां से गाज़ीपुर बॉर्डर रहेगा। हम अपना हक लेकर ही जाएंगे।”

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे। हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं।