newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

एक सूत्र ने कहा, उन्होंने आज सुबह नौगाम सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।

Punchh LOC

एक सूत्र ने कहा, “उन्होंने आज सुबह नौगाम सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने सोमवार को भी इसी जिले में तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

LOC

दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है। रोजाना हो रहे एनकाउंटर में कई आतंकवादी मौत के घाट उतार दिए गए हैं। इसी तरह के ऑपरेशन के तहत अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन मे जिन आतंकियों को मारा गया है, उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या की थी।

indian army job

बता दें कि अनंतनाग में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गए, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई है। सीआरपीएफ की यह टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे की सुरक्षा में में तैनात थी। सीआरपीएफ की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। इस हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को आज सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।