newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सरकार बनते ही महिलाओं को बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार, जानें क्या है आटा-मसाला चक्की का मेगा प्लान

UP: बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश में शानदार वापसी की है। किसान आंदोलन के विरोध के बीच भी पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस बात पार्टी को जिताने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। प्रदेश की महिलाएं उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, जन धन खाते और कोरोना के समय मुफ्त राशन से काफी प्रभावित हुई

नई दिल्ली।10 मार्च को सामने आए नतीजों ने ये साबित कर दिया कि बीजेपी आज भी उत्तर प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। भाजपा ने 5 राज्यों में से 4 राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में कल यानी 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे और एक बार फिर प्रदेश की सत्ता को संभालेंगे। सत्ता की डोर अपने हाथों में लेने से पहले ही योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए एक अनोखी पहल को शुरू करने का प्लान किया है जिसके अंतर्गत महिलाओं को सरकार की सहायता से संबल बनाने का काम किया जाएगा सरकार जल्द ही राज्य में आटा-मसाला चक्की योजना का शुभारंभ करने वाली है। क्या है सरकार का आटा-मसाला चक्की प्लान..आइए जानते हैं।

महिलाओं को सरकार का रिटर्न गिफ्ट

बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश में शानदार वापसी की है। किसान आंदोलन के विरोध के बीच भी पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस बात पार्टी को जिताने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। प्रदेश की महिलाएं उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, जन धन खाते और कोरोना के समय मुफ्त राशन से काफी प्रभावित हुई और उन्होंने अपना कीमती वोट बीजेपी को दिया। सरकार भी अब महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी में है और सरकार ने इसके लिए आटा-मसाला चक्की प्लान का ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है।

सरकार की अनोखी पहल

इस योजना के तहत सरकार गरीब महिलाओं को आटा-चक्की इकाई लगाने के लिए अनुदान देगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। इस योजना के तहत महिलाएं खुद का रोजगार शुरू कर पाएंगी और आत्मनिर्भर बन पाएंगी। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन कर रही हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में जीत का झंडा लहराया है।