newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्या फिर लगेगा देश में लॉकडाउन? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

Lockdown: अमित शाह(Amit Shah) ने कोरोना वायरस के मौजूदा स्वरूप को लेकर कहा कि, इस समय संक्रमण की गति इतनी अधिक है कि यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस पर हमारी जीत होगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बेतहाशा बढ़ रहे मामलों को लेकर लोगों के मन में कई बार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या कोरोना को रोकने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब में लोग सरकार से जानना चाहते हैं। फिलहाल इस चिंता से अलग कई राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा के बाद लोग बड़े शहरों को छोड़कर अपने गांव की तरफ पलायन करना शुरू कर चुके हैं। वहीं जब देश में लॉकडाउन लगाने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि अभी देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं आई है। हालांकि इस बात से उन्होंने ने इनकार नहीं किया कि, देश में अब लॉकडाउन लगेगा ही नहीं। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि, पिछले साल की तरह, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है?

corona india

इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि, “हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। शुरू में देशभर में लॉकडाउन लगाने का एक अलग उद्देश्य था। इसके लिए हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। लेकिन आज की स्थिति अलग है। फिर भी, हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी हो, उसी के अनुसार हम आगे बढ़ेंगे। मगर जल्दबाज़ी में लॉकडाउन करने जैसी स्थिति नहीं दिख रही।”

amit shah

अमित शाह ने कोरोना वायरस के मौजूदा स्वरूप को लेकर कहा कि, इस समय संक्रमण की गति इतनी अधिक है कि यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस पर हमारी जीत होगी। आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं पिछले 24 में कोरोना के देशभर में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1501 दर्ज की गई है।