
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर नाराज हो गए। उन्होंने अखिलेश को सदन की गरिमा का हवाला देते हुए कहा, यह ठीक नहीं है। दरअसल वित्त मंत्री के बजट भाषण से पहले ही विपक्ष ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले विपक्ष के सांसदों में अखिलेश यादव भी थे जिस पर ओम बिरला ने को गुस्सा आ गया और उन्होंने अखिलेश यादव से इस रवैये पर आपत्ति जताई और उन्हें बैठने को कहा।
The budget speech has just started & Akhilesh Yadav started creating ruckus…
Opposition doesn’t care about public welfare, their only intention is to disturb the parliament…
pic.twitter.com/8I6cx2adxg— Mr Sinha (@MrSinha_) February 1, 2025
ओम बिरला ने अखिलेश यादव को सदन की गरिमा याद दिलाते हुए कहा कि आज तक कभी सदन में ऐसा नहीं हुआ है कि वित्त मंत्री के बजट भाषण से पहले ही व्यवधान उत्पन्न किया गया हो। आप सदन की गरिमा को बनाए रखें, आपकी बात रखने का मौका आपको दिया जाएगा इसलिए बजट भाषण को बाधित करने का प्रयास ना करें। दरअसल अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि वो महाकुंभ में हुए हादसे का मामला संसद में उठाएंगे। इसी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर अखिलेश यादव हंगामा कर रहे थे जिस कारण उनको लोकसभा अध्यक्ष की नाराजगी झेलनी पड़ी।
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री को बजट भाषण शुरू करने की अनुमति दी जिसके बाद वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना शुरू किया, हालांकि इस दौरान भी कुछ विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करने के बाद विपक्ष के कुछ सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ देर बाद ही विपक्ष के सांसद सदन में वापस आकर अपनी जगह पर बैठ गए। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बजट तो अपनी जगह है मगर प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे का मुद्दे पर चर्चा होना ज्यादा जरूरी है।