newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Operation Loud Speaker : लखनऊ में फिर गूंजी लाउडस्पीकर की तेज आवाज, तो योगी सरकार ने लिया एक्शन, एक मस्जिद से उतरवाया तो दूसरे की आवाज कराई धीमी

Operation Loud Speaker : लखनऊ के इस VVIP इलाके गौतमपल्ली में बनी नूर मस्जिद के इमाम मोहम्मद अजमल ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले दो-तीन दिन से कभी तीन, तो कभी चार पुलिसकर्मी आ रहे थे। वह हर बार मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को धीमी करने के लिए कह रहे थे।

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में लाउडस्पीकर उतरवाए गए थे और कुछ लाउडस्पीकर ऐसे भी थे जिनको मानक के अनुसार आवाज कम करके छोड़ दिया गया। लेकिन शुक्रवार को लखनऊ के VVIP इलाके गौतमपल्ली में अजान की आवाज से दिक्कत होने पर सुबह नूर मस्जिद का स्पीकर पुलिस ने उतरवा दिया। वहीं, कुछ दूरी पर दूसरी बड़ी मस्जिद की आवाज को कम करवाया। यह दोनों मस्जिद VVIP इलाके में 500 मीटर में है। इसी इलाके में मुख्यमंत्री आवास भी है। इसी को देखते हुए पुलिस और भी ज्यादा सतर्क है।

लखनऊ के इस VVIP इलाके गौतमपल्ली में बनी नूर मस्जिद के इमाम मोहम्मद अजमल ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले दो-तीन दिन से कभी तीन, तो कभी चार पुलिसकर्मी आ रहे थे। वह हर बार मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को धीमी करने के लिए कह रहे थे। इमाम ने बताया कि पहले आवाज को धीमी किया गया। इसके बाद गुरुवार को पुलिसकर्मी फिर पहुंच गए।इसपर गौतमपल्ली नूर मस्जिद के इमाम का कहना है कि शुक्रवार सुबह तो पुलिसकर्मियों ने खुद लाउडस्पीकर उतार दिए। वजह पूछी तो जवाब मिला कि रिहायशी इलाके में आवाज पहुंच रही है। सुबह इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। साथ ही, पास में स्थित बड़ी मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज को कम करवाया गया।

वहीं अगर सूत्रों की मानें तो गौतमपल्ली के इस VVIP इलाके से लाउडस्पीकर की आवाज से दिक्कत होने की शिकायत सीधे लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की गई। इसके बाद अधिकारियों को आवाज का पता लगाने और उसकी आवाज चेक करने के लिए कहा गया। मामला, क्योंकि सीधे कमिश्नर ऑफिस से जुड़ा था। इसलिए, इलाके से जुड़े सभी पुलिस अफसर आवाज का पता लगाने में जुट गए। इसी सिलसिले में गौतमपल्ली इलाके से शुक्रवार सुबह मस्जिद से लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर वहां तक पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद लाउडस्पीकर को उतरवाया और दोबारा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।

आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरकार लगातार लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रही है। यह कार्रवाई भी उसी अभियान के अंतर्गत की गई है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलवाया था। इसमें साल 2022 में 28 अप्रैल तक यूपी में धार्मिक स्थलों से करीब 10 हजार 923 लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। वहीं करीब 35 हजार 221 लाउडस्पीकर की आवाज को मानक के अनुसार कम कराया गया था। वहीं इस तरह लाउडस्पीकर उतारे जाने के बाद गौतमपल्ली इलाके में माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस भी तैनात की गई है।