newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccation: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

Corona Vaccation: मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union health minister Harsh Vardhan) ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना के टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीटूट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के दूसरा चरण की शुरुआत एक मार्च से हो चुकी है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स में टीका लगाकर की। इसके बाद उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्यों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली। इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union health minister Harsh Vardhan) ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना के टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीटूट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की कीमत भी अदा की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दी। वैक्सीन लगवाने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर इस वैक्सीन लगवाया है। जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं।

Harshvardhan

वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया।

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। मंत्री का टीकाकरण उनके संसदीय क्षेत्र सिकंदराबाद के सरकारी अस्पताल गांधी अस्पताल में हुआ।