newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh Cabinet: मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव करेंगे मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे मंत्री

Madhya Pradesh Cabinet:मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होना तय हुआ है। मंत्रियों का नाम तय करने के लिए मोहन यादव बीते दिनों दिल्ली आए थे और उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों में ही मंत्रियों का नाम तय किया गया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। दोपहर बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के तहत सीएम मोहन यादव की सरकार में 18 से 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के तहत मंत्री बनाए जाएंगे, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का वोट मिल सके। मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होना तय हुआ है। मंत्रियों का नाम तय करने के लिए मोहन यादव बीते दिनों दिल्ली आए थे और उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। जिसके बाद मोहन यादव ने मीडिया को बताया था कि सोमवार को वो अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करेंगे।

सीएम मोहन यादव आज सुबह 9.30 बजे के करीब गवर्नर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो 11 बजे इंदौर जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री अमृत-2 परियोजना के तहत 1700 करोड़ की लागत वाले नर्मदा के चौथे चरण की घोषणा के अलावा कई और प्रोजेक्ट के शिलान्यास वगैरा में हिस्सा लेंगे। वो हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे। यहां से सीएम मोहन यादव भोपाल आएंगे और फिर उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।

मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में आज मोदी फॉर्मूला दिखने की पूरी उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक मोहन यादव की सरकार में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्री बनाए जाएंगे। मोदी फॉर्मूले के तहत नए चेहरों को मौका दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही किसी भी दागी विधायक को मोहन यादव सरकार में मंत्री नहीं बनाया जाएगा। ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग से भी मंत्री बनाए जाएंगे। सीएम मोहन यादव खुद भी ओबीसी वर्ग से आते हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के कुछ विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली थी। उनके अलावा राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में 12 दिन बाद आज उनके मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। इनके लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 164 सीटों पर जीत हासिल की थी।