newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनी दिल्ली पुलिस, बचाई जान, अब हर कोई कर रहा सलाम

Coronavirus: दरअसल दिल्ली पुलिस कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनकर आई। सोमवार रात दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बालाजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिसके चलते अस्पताल में 235 कोरोना मरीजों की जान खतरे में पड़ गई।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। बढ़ते मामलों ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया है। इतना ही नहीं संक्रमित लोगों को इलाज कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह बेड, ऑक्सीजन और दवाई की भारी किल्लत की खबरें भी सामने आ रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐसा कुछ किया है जिसकी अब हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल दिल्ली पुलिस कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनकर आई। सोमवार रात दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बालाजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिसके चलते अस्पताल में 235 कोरोना मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। ऐसे में दिल्ली पुलिस की सूझबूझ ने कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की खेप पहुंचाकर 235 मरीजों की जान बचा ली।

Oxygen Tanker

दरअसल, कोरोना प्रतिबंधों के चलते 2ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली की सीमाओं पर फंस गए थे। लेकिन दिल्ली पुलिस की सूझबूझ ने सभी कोरोना मरीजों की जान बचा ली। दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन टैंकरों को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जिससे सही समय पर टैंकर अस्पताल पहुंच गया और सभी मरीजों की जान बच गई।

वहीं दिल्ली पुलिस की सर्तकता और सूझबूझ को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।