newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tussle: राजस्थान में फिर पायलट-गहलोत के बीच टकराव के आसार, अब इस मसले पर सियासी दांवपेच

सचिन पायलट और गहलोत खेमे के बीच लंबी जंग चली थी। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली भी गए थे। काफी मुश्किल से कांग्रेस आलाकमान उन्हें मना सका था। हालांकि, गहलोत के कहने पर सचिन को राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष पद और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया था। तभी से पायलट काफी नाराज चल रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के बीच टकराव के आसार बनते दिख रहे हैं। सचिन पायलट ने अब गहलोत सरकार के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET 2020 का मसला उठाया है। रीट के परीक्षार्थी पदों की संख्या को 31000 से बढ़ाकर 50000 करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग का समर्थन करते हुए पायलट ने गहलोत को चिट्ठी लिख दी है। इस चिट्ठी में सचिन पायलट ने लिखा है कि बेरोजगार युवाओं की मांग को ध्यान में रखकर उचित कदम उठाए जाएं। सचिन पायलट की ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि रीट के अभ्यर्थी काफी समय से अपनी मांग के मसले पर आंदोलन कर रहे हैं। ये अभ्यर्थी लखनऊ आकर प्रियंका गांधी से भी मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन प्रियंका इनसे नहीं मिली थीं।

Sachin pilot jacket

खबर ये भी है कि सचिन पायलट के अलावा कई विधायक भी रीट अभ्यर्थियों के समर्थन में सीएम गहलोत को चिट्ठी लिख चुके हैं। पायलट के समर्थन के बाद रीट के अभ्यर्थियों ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और सीएम अशोक गहलोत को टैग कर अपनी मांग दोहराई है। जयपुर के शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी करीब 2 महीने से अनशन कर रहे हैं। अनशन पर बैठे एक छात्र की तबीयत रविवार को ठंड लगने से बिगड़ भी गई थी। इस साल 26 सितंबर को राजस्थान में रीट परीक्षा हुई थी। इसमें 15 लाख से ज्यादा युवा बैठे थे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए ही वे लगातार पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और सचिन पायलट का समर्थन मिलने से गहलोत के सामने अब नई मुश्किल खड़ी हो सकती है।

बता दें कि सचिन पायलट और गहलोत खेमे के बीच लंबी जंग चली थी। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली भी गए थे। काफी मुश्किल से कांग्रेस आलाकमान उन्हें मना सका था। हालांकि, गहलोत के कहने पर सचिन को राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष पद और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया था। तभी से पायलट काफी नाराज चल रहे हैं और आए दिन अशोक गहलोत के खिलाफ नई मोर्चाबंदी करते रहते हैं।