newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्य प्रदेश सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कल शाम 5 बजे तक किया जाये फ्लोर टेस्ट, होगी वीडियोग्राफी

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में 20 मार्च को शाम 5 :30 बजे फ्लोर टेस्ट कराये जाने का आदेश दिया है। जहां विधासभा में कमलनाथ सरकार को बहुत साबित करना है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि कल शाम 5 :30 बजे तक हर हाल में फ्लोर टेस्ट किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी किये जाने का आदेश भी दिया गया है।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में 20 मार्च को शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट कराये जाने का आदेश दिया है। जहां विधासभा में कमलनाथ सरकार को बहुत साबित करना है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि कल शाम 5  बजे तक हर हाल में फ्लोर टेस्ट किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी किये जाने का आदेश भी दिया गया है।

kamalnath SUPREME COURT

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर बागी विधायक विधानसभा में आना चाहते हैं तो कर्नाटक के DGP और मध्य प्रदेश के DGP दोनों उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं। फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकार्डिंग की जाए।

वीडियो-

वहीं दूसरी तरफ  सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, कल 20 तारीख को सभी धुंध छट जाएगी।

supreme court

बीजेपी नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कल फ्लोर टेस्ट होगा और हमारा अटल विश्वास है कि ये सरकार पराजित होगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ होगा। कल दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

Shivraj Singh Chuahan Supreme Court

वहीं इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता पी.सी. शर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी। उन 16 लोगों (विधायकों) को भी लाया जाना चाहिए। शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक है सभी विधायकों से साथ बात करके कमलनाथ जी अपनी स्ट्रेटजी तैयार करेंगे।