newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Law Against Love Jihad: महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी, ये कदम उठाने जा रही एकनाथ शिंदे सरकार

दिल्ली में बीते दिनों श्रद्धा वालकर की सनसनीखेज हत्या और उसकी लाश को 35 टुकड़ों में बांटकर फेंकने का खुलासा हुआ था। इससे पहले भी तमाम युवतियों के शव सूटकेसों में मिल चुके हैं। श्रद्धा के मामले में हत्यारे का नाम आफताब पूनावाला है। वहीं, अन्य मामलों में से कई में दूसरे समुदाय का व्यक्ति आरोपी निकल चुका है।

मुंबई। दिल्ली में बीते दिनों श्रद्धा वालकर की सनसनीखेज हत्या और उसकी लाश को 35 टुकड़ों में बांटकर फेंकने का खुलासा हुआ था। इससे पहले भी तमाम युवतियों के शव सूटकेसों में मिल चुके हैं। श्रद्धा के मामले में हत्यारे का नाम आफताब पूनावाला है। वहीं, अन्य मामलों में से कई में दूसरे समुदाय का व्यक्ति आरोपी निकल चुका है। ऐसे में अब लव जिहाद को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग हो रही है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो एलान भी कर दिया है कि जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ उनकी सरकार कानून लाएगी, लेकिन अब इस मामले में एक राज्य की सरकार कदम उठाती दिख रही है। बता दें की श्रद्धा के पिता ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। जिसके बाद ही लव जिहाद विरोधी कानून लाने की बात सामने आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने वाली है। ये कानून विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लाने की तैयारी है। महाराष्ट्र में लाए जाने वाले लव जिहाद विरोधी कानून में अंतरधार्मिक संबंधों पर कोई रोक भले ही न लगे, लेकिन श्रद्धा वालकर जैसे मामलों में दोषी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसमें हत्या के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाना है। महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य होगा, जो लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएगा।

maharashtra mantralaya

इससे पहले यूपी समेत कुछ राज्यों ने प्रेम के जरिए धर्मांतरण कराने के खिलाफ कानून बनाए थे। इन कानूनों को लाने के लिए राज्यों की खूब सराहना हो चुकी है। लव जिहाद का मामला काफी दिनों से गर्माया हुआ है। ऐसे में एकनाथ शिंदे की सरकार इस बारे में कानून लाकर बाकी राज्यों को भी इसी राह पर चलने के लिए बाध्य कर सकती है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के बाद बाकी बीजेपी और एनडीए शासित राज्य भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त सजा वाले कानून बनाएंगे।