newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

Maharashtra: अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने कहा है कि, गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश से सचिन वाजे और संजय पाटिल यह दो पुलिस अधिकारी किस तरह से मुंबई के होटल व्यवसायियों से पैसे उगायी का काम करते थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

नई दिल्ली। मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भष्ट्राचार के लगाए गए आरोपों पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। परमबीर सिंह ने इस जनहित याचिका में मांग की है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, उसकी सीबीआई जांच हो। बता दें कि इस याचिका को परमबीर सिंह ने पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी लेकिन वहां सर्वोच्च अदालत सुनवाई करने से इनकार कर दिया था और हाई कोर्ट जाने को कहा था। जिसके बाद परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ रुख किया था। जिसपर अब बॉम्बे हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

Param Bir Singh Anil Deshmukh Bombay High court

अपनी इस याचिका में परमबीर सिंह ने कोर्ट से यह भी मांग की है कि राज्यगुप्तचर विभाग की आयुक्त रश्मि शुक्ला के आरोपों की भी सीबीआई जांच करने की मांग की है। बता दें कि परमबीर सिंह का आरोप है कि रश्मि शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों के तबादले में भारी रुपयों के लेनदेन और भ्रष्टाचार की शिकायत महाराष्ट्र के डीजी से की थी लेकिन आजतक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने कहा है कि, गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश से सचिन वाजे और संजय पाटिल यह दो पुलिस अधिकारी किस तरह से मुंबई के होटल व्यवसायियों से पैसे उगायी का काम करते थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए। बता दें कि सचिन वाजे केस में परमबीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। ऐसे में उन्होंने अपनी याचिका में अपने तबादले को भी चुनौती दी है। ऐसे में परमबीर सिंह ने 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट को बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका में तब्दील कर दिया है।