newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी ढेर  

Gadchiroli Encounter: वहीं, गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने इस मुठभेड़ के संदर्भ में कहा कि इस मुठभेड़ की शुरूआत सुबह 11 बजे मर्दिनटोला वन क्षेत्र में करोची में शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ की शुरूआत उस वक्त हुई थी, जब पुलिस ने वन क्षेत्रों में अपना तलाशी अभियान शुरू किया था।

 

नई दिल्ली। त्रिपुरा की झूठी खबर के आधार पर जिस तरह से महाराष्ट्र में हालातों को संवेदनशील व तनावग्रस्त बनाने की कोशिश की गई, उसकी जितनी भी भत्सर्ना की जाए, वो कम है, मगर अब इस बीच खबर गढ़चिरोली से सामने आई है, जहां पुलिस ने 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में भीमा कोरेगांव मामले में वांछित आरोपी 50 लाख के इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे मारा गया है। मिलिंद के अलावा पुलिस ने 12 अन्य नक्सलियों को भी मारा गिराया है। अभी तक मारे गए नक्सलियों में से मिलिंद की ही पहचान हो पाई है अन्य नक्सलियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। मिलिंद पुणे पुलिस के एल्गार परिषद के भीमा कोरेगांव जाति दंगों में शामिल था। वैसे भी पुलिस को इसकी पिछले एक दशक से तलाश थी। मिलिंद की पत्नी भी माओवादी संगठन में शामिल थी, जिसे पुलिस ने साल 2011 में गिरफ्तार किया था। निसंदेह महाराष्ट्र पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

ऐसे शुरू हुई थी मुठभेड़…!

वहीं, गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने इस मुठभेड़ के संदर्भ में कहा कि इस मुठभेड़ की शुरूआत सुबह 11 बजे मर्दिनटोला वन क्षेत्र में करोची में शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ की शुरूआत उस वक्त हुई थी, जब पुलिस ने वन क्षेत्रों में अपना तलाशी अभियान शुरू किया था। वहीं, इस मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें से 2 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इनका उपचार चल रहा है। इन्हें नागपुर के क्रिटिकल केयर कॉमप्लेक्स ऑफ ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा वांछित नक्सली  मिलिंद की बात करें, तो ये पिछले काफी सालों से पुलिस की नजर में वांछित था, लेकिन इसे पकड़ने की पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम हो जाती थी, मगर अब जाकर ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वहीं, महाराष्ट्र की स्थिति की बात करें, तो वहां अभी हालात संवेदनशील है। त्रिपुरा में मस्जिद विध्वंस की झूठी खबर के आधार पर जिस तरह से विशेष समुदाय के लोगों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का प्रयास किया है, उसके नतीजतन सूब में स्थिति तनावग्रस्त है। फिलहाल स्थिति की संवेदनशील को भांपते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।