newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: ममता बनर्जी ने अपने बयान से किया गुजरातियों का अपमान, सुनिए क्या कहा?

West Bengal Election: ममता बनर्जी बार-बार इस चुनाव में भाजपा नेताओं के बाहरी होने का मुद्दा उठाती रही है। वहीं भाजपा की तरफ से बार-बार दोहराया जा रहा है कि ममता बनर्जी अपनी हार के डर से बौखलागई हैं और उन्हें भारत के लोग पश्चिम बंगाल में बाहरी लगने लगे हैं जबकि दीदी को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये ज्यादा पसंद हैं।

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। इसमें से केवल पश्चिम बंगाल में ही अब तीन चरणों के लिए वोटिंग का काम शेष रह गया है। बाकि के राज्यों में वोटिंग का काम संपन्न हो चुका है ऐसे में चुनावी राजनीति की गर्माहट पश्चिम बंगाल में कुछ ज्यादा ही महसूस की जा रही है। पश्चिम बंगाल में चुनाव घोषणा से पहले से ही सत्ताधारी टीएमसी और केंद्र की सत्ता पर विराजमान भाजपा के बीच टकराव जारी है। बयान भी ऐसे की मानो शूल चुभोए जा रहे हों।

Mamata Banerjee on Corona Vaccine

ममता बनर्जी हो या भाजपा के नेता अपने जुबानी बाणों से राजनीति की सारी मर्यादा तार-तार करते जा रहे हैं। ममता बनर्जी बार-बार इस चुनाव में भाजपा नेताओं के बाहरी होने का मुद्दा उठाती रही है। वहीं भाजपा की तरफ से बार-बार दोहराया जा रहा है कि ममता बनर्जी अपनी हार के डर से बौखलागई हैं और उन्हें भारत के लोग पश्चिम बंगाल में बाहरी लगने लगे हैं जबकि दीदी को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये ज्यादा पसंद हैं। ममता बनर्जी बार-बार इस बात को दोहरा रही हैं कि पश्चिम बंगाल में बाहरी लोग आकर यहां दंगा फसाद कर रहे हैं और राज्य में चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

वहीं भाजपा इस बात को लेकर लगातार ममता बनर्जी की आलोचना कर रही है। अब ममता बनर्जी ने इसी कड़ी में जो बयान दिया है वह सच में समझ के परे हैं और बेहद विवादित है। पूरा देश कोरोना के भीषण संकट का शिकार हो गई है। कोरोना का प्रसार इसकी दूसरी लहर के साथ देश में ज्यादा खतरनाक हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के इस दूसरी लहर में चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल की हालत भी चिंताजनक है।

Amit Shah And Mamata Banerjee

आपको बता दें कि नादिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कोरोना के तेज होते प्रसार और लगातार बढ़ते मामलों को लेकर बाहरी लोगों को अपने निसाने पर लिया और साथ ही कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह यहां पर आए बाहरी लोग हैं वही यहां कोरोना लेकर आए और प्रदेश में स्थिति नियंत्रण मों थी लेकिन इनकी वजह से प्रदेश में कोरोना विस्फोट हो गया। ममता ने कहा कि गुजरात के लोगों को बंगाल में आने पर तुरंत रोक लगाया जाए। चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले।

pm modi and mamata banerjee

इसके साथ ही ममता ने कहा कि भाजपा को वोट दिया तो असम की तरह यहां भी एनआरसी होगी और सभी कैंप में भेज दिए जाओगे। इसके साथ ही ममता ने कहा कि बाहरी लोग बंगाल पर राज करना चाहते हैं। इसी से रक्षा के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं।

Mamata Banerjee and Narendra Modi

ममता बनर्जी ने इसी क्रम में आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले कम हो गए थे, लेकिन अब फिर से हालत बिगड़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग यहां आकर कोरोना फैला रहे हैं। यहां रैलियों में गुजरात और बिहार के लोग आ रहे हैं। ऐसे में उनके जरिए यहां कोरोना फैल रहा है।