newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Rally In Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडी गठबंधन की रैली, ममता बनर्जी और स्टालिन नहीं रहेंगे मौजूद; जानिए कौन से नेता करेंगे शिरकत

Opposition Rally In Delhi: विपक्ष की ये रैली इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीते दिनों ही ईडी ने गठबंधन के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को भी पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन की रविवार यानी कल दिल्ली में बड़ी रैली है। लोकसभा चुनाव के पहले दौर से ठीक पहले विपक्ष के इंडी गठबंधन ने दिल्ली में रैली रखी है। विपक्ष की ये रैली इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीते दिनों ही ईडी ने गठबंधन के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। हालांकि, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति विशेष के कारण विपक्ष ये महारैली नहीं करने जा रहा। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए दिल्ली में रैली करने का फैसला किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया गया है  कि ये ऐतिहासिक रैली होने जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों को रैली करने की मंजूरी दे दी है। ये जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दी। जानकारी के मुताबिक इस रैली में इंडी गठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेने वाले हैं। विपक्ष की महारैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विपक्ष की रैली में रहेंगे। एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे, आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, झारखंड से सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस रैली में होंगे। कल्पना सोरेन तो दिल्ली पहुंच भी गई हैं।

सीपीएम की तरफ से सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, फॉरवर्ड ब्लॉक के जी. देवराजन और आम आदमी पार्टी से भगवंत मान भी विपक्ष की रैली का हिस्सा बनेंगे। खास बात ये है कि विपक्ष की इस रैली में डीएमके के प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और टीएमसी सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नहीं रहेंगे। स्टालिन की जगह डीएमके से तिरुचि शिवा और टीएमसी की तरफ से उसके सांसद डेरेक ओ ब्रायन विपक्ष की रैली में शामिल होंगे।