newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: अपनी पार्टी के नेता का बेटा गैंगरेप में फंसा तो ममता बनर्जी के बिगड़े बोल, बोलीं- रिलेशनशिप है तो हम क्या करें

इस मामले में ममता बनर्जी ने सवाल दागते हुए कहा कि आपको कैसे पता है कि उससे रेप हुआ, क्या वो प्रेग्नेंट थी या लव अफेयर का मामला था या फिर वो बीमार थी ? उन्होंने ये भी कहा कि कोई अगर रिलेशनशिप में होता है, तो उन्हें रोका नहीं जा सकता।

कोलकाता। अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC नेता का बेटा रेप केस में फंसा, तो पार्टी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बोल बिगड़ गए। ममता ने नदिया में एक नाबालिग की मौत के बाद उससे रेप पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 14 साल की इस बच्ची के घरवालों ने टीएमटी के नेता के बेटे समेत कई पर आरोप लगाया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी पुलिस ने की थी। इस मामले में ममता बनर्जी ने सवाल दागते हुए कहा कि आपको कैसे पता है कि उससे रेप हुआ, क्या वो प्रेग्नेंट थी या लव अफेयर का मामला था या फिर वो बीमार थी ? उन्होंने ये भी कहा कि कोई अगर रिलेशनशिप में होता है, तो उन्हें रोका नहीं जा सकता। साथ ही इसे उन्होंने दूसरा एंगल देने की कोशिश करते हुए कहा कि ये यूपी नहीं है कि लव जिहाद के नाम पर कार्रवाई कर सकती हूं।

ममता यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत 5 अप्रैल को हुई और पुलिस को 10 तारीख को जानकारी दी गई। अगर बच्ची की मौत पहले हुई, तो घरवालों ने पुलिस को क्यों नहीं बताया और उसका अंतिम संस्कार क्यों किया। ममता ने कहा कि पुलिस को अब कहां से सबूत मिलेगा ? बच्ची के परिजनों ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील दायर की है कि मामले की सीबीआई जांच हो। इस पर ममता ने कहा कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, असम और बिहार में जो हत्याएं होती हैं, उनमें से कितनों में सीबीआई जांच कराई जाती है और कितने नेता गिरफ्तार हुए हैं ?

Calcutta High Court & Mamta Banerjee

नदिया की घटना के बारे में बच्चे के घरवालों का कहना है कि 9वीं क्लास की छात्रा 4 अप्रैल को आरोपी के जन्मदिन की पार्टी में गई थी। जब घर लौटी, तो उसके प्राइवेट पार्ट से बहुत खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घरवालों का आरोप है कि टीएमसी नेता का बेटा ब्रजगोपाल गोला इस मामले का आरोपी है। उसने अपने दोस्तों के साथ उनकी बेटी से गैंगरेप किया। बच्ची की मौत के 4 दिन बाद 9 अप्रैल को हांशखाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घरवालों ने ये आरोप भी लगाया है कि टीएमसी नेता ने दबाव डलवाकर बिना डेथ सर्टिफिकेट जारी किए ही उसका जबरन अंतिम संस्कार करा दिया।