newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छुपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धरदबोचा है।

नई दिल्ली। पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। गौरी लंकेश की हत्या करने का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एसआईटी ने ऋषिकेश को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषिकेश महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है।

Gauri Lankesh

जानकारी के मुताबिक गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छुपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धरदबोचा है।

Gauri Lankesh

बता दें कि गौरी लंकेश हत्याकांड के अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋषिकेश के हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ऋषिकेश को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाएगी। 5 सितंबर 2017 को गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।