newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad Honour Killing: मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हिंदू लड़के की निर्मम हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

Hyderabad Honour Killing: नागराजू की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के भाई और बहनोई पर लगया जा रहा है। गौरतलब है कि नागराजू एक कार के शोरुम में सेल्स मैन के रुप में काम करता था। इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। हिंदुस्तान में आए दिन धर्म के नाम पर होने वाली मौतें अब आम सी हो गई हैं, लेकिन जब दो प्यार करने वालों के बीच धर्म बीच में आ जाता है, तो ऐसे में मामला बड़ा ना होते हुए भी चर्चा का विषय बन ही जाता है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से आया है। हैदराबाद में एक हिंदू लड़के की मुस्लिम लड़की से शादी करने पर उसकी हत्या कर दी गई। दरअसल, ये वारदात हैदराबाद के सरूरनगर की है। मृतक पति नागराजू अपनी पत्नी अश्नीन सुल्ताना के साथ बाइक पर सरुरनगर की तरफ जा रहा था। ठीक इसी वक्त तहसीलदार दफ्तर के पास दो लोगों ने सड़क पर सबके सामने उस पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। अब नागराजू के परिजनों ने उसकी पत्नी सुल्ताना के परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले से नाराज होकर कई हिंदू संगठनों ने सरकार और प्रशासन के खिलाप नारेबाजी भी की।

नागराजू के साले पर हत्या का आरोप

नागराजू की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के भाई और बहनोई पर लगया जा रहा है। गौरतलब है कि नागराजू एक कार के शोरुम में सेल्स मैन के रुप में काम करता था। इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें इस हत्या के बाद हैदराबाद का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इससे वहां की राजनीतिक दलों को एक बहस करने का मौका भी मिल गया है। नागराजू की हत्या के लिए बीजेपी नेता और हिंदू संगठनों ने उसके परिवार के लिए न्याय और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।