newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिद्धू के ईंट से ईंट बजा देने वाले बयान पर मनीष तिवारी का छलका दर्द, कहा- हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी…

Manish Tiwari : बता दें कि मनीष तिवारी उन 23 कांग्रेस नेताओं में हैं, जिन्होंने चुनाव में पार्टी की बुरी हार के बाद नेतृत्व बदलने का मसला उठाया था। आलाकमान को चुनौती देने वाले बयानों को लेकर उन्हें पार्टी से निराशा हाथ लगी।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनाव का दौर चल ही रहा था कि बीते दिन सिद्धू का एक वीडियो सामने आया जो काफी चर्चा में है। बता दें कि इस वीडियो में सिद्धू ने आलाकमान को लेकर कहा है कि अगर उन्हें अगर पंजाब में खुले तौर पर फैसले नहीं लेने दिए गए तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे। बता दें कि सिद्धू सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि अगर आप मुझ फैसले लेने सो रोकते हो तो मैं किसी को छोडूंगा नहीं…(ईंट से ईंट बजा दूंगा) …। सिद्धू के इस तरह के बयान को लेकर पार्टी आलाकमान की खामोशी पर पार्टी के दूसरे नेताओं का दर्द बाहर आया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी का ने शनिवार को इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती।”

Manish tiwari siddhu amrinder

बता दें कि मनीष तिवारी उन 23 कांग्रेस नेताओं में हैं, जिन्होंने चुनाव में पार्टी की बुरी हार के बाद नेतृत्व बदलने का मसला उठाया था। आलाकमान को चुनौती देने वाले बयानों को लेकर उन्हें पार्टी से निराशा हाथ लगी। ऐसे में सिद्धू के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर आलाकमान की खामोशी पर उन्होंने सिद्धू का वीडियो शेयर कर आलाकमान पर निशाना साधा है।

देखिए मनीष तिवारी के इस ट्वीट पर लोगों ने किस तरह के कमेंट किए

क्या कहा था सिद्धू ने

बता दें कि सिद्धू ने कहा था कि, मैं आलाकमान को बोल कर आया हूं कि मुझे फैसले लेने की छूट नहीं दी गई तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा। उन्होंने कहा कि, वे पंजाब की जनता की आस पर अगर खरे उतरते हैं तो आने वाले 20 सालों तक राजनीति में कांग्रेस का ग्राफ नीचे नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम के दौरान सिद्धू ने यह भी कहा कि राजनीति गंदी हो गई मैली हो गई धंधा बन गया है।  गौरतलब है कि सिद्धू का बयान ऐसे समय में आया, जब सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर एक पोस्‍ट के चलते विवादों में आए उनके सलाहकार मलविंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।