newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manohar Lal Khattar Offer To Kumari Selja: कुमारी शैलजा के अपमान का मुद्दा हरियाणा में गर्माया, मनोहर लाल खट्टर ने कहा- बीजेपी में लेने के लिए तैयार, बीएसपी बोली- कांग्रेस दलित विरोधी ही रहेगी

Manohar Lal Khattar Offer To Kumari Selja: हरियाणा की दलित नेता और कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा के अपमान और उनको गालियां दिए जाने का मुद्दा गर्मा गया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा के अपमान को बीजेपी और बीएसपी ने मुद्दा बनाया है।

चंडीगढ़। हरियाणा की दलित नेता और कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा के अपमान और उनको गालियां दिए जाने का मुद्दा गर्मा गया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा के अपमान को बीजेपी और बीएसपी ने मुद्दा बनाया है। हरियाणा के पूर्व सीएम और मोदी सरकार में मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो कुमारी शैलजा को बीजेपी ज्वॉइन करने का ऑफर तक दे दिया है। वहीं, बीएसपी ने भी इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान किया गया और उनको गालियां तक दी गईं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुमारी शैलजा घर बैठी हैं। खट्टर ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया। खट्टर ने कहा कि कुमारी शैलजा के अपमान और गालियां दिए जाने पर इन लोगों को कोई शर्म नहीं आई। मनोहर लाल खट्टर ने ये भी कहा कि आज बड़ा वर्ग सोच रहा है कि वो क्या करे। हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा कि हमने कई नेताओं को साथ लिया है। कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर देते हुए खट्टर ने कहा कि हम तैयार हैं। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का भी बयान आया है कि कांग्रेस दलित विरोधी ही रहेगी और कुमारी शैलजा का बीएसपी सम्मान करती है।

इससे पहले आजाद समाज पार्टी के चीफ और सांसद चंद्रशेखर ने भी कुमारी शैलजा के अपमान और गालियां देने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि जिसने कांग्रेस की लंबे समय तक सेवा की, उसी को अपमानित किया जा रहा है। एक आदमी कितनी बार अपमानित होगा। दरअसल, बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बारे में दावा किया गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक ने कुमारी शैलजा को अपशब्द कहे। इस मुद्दे के गर्माने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया था कि अगर किसी ने भी कुमारी शैलजा का अपमान किया, तो उस पर कार्रवाई होगी। हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा को एक-दूसरे का विरोधी माना जाता है। कुमारी शैलजा ने इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी। हालांकि, कांग्रेस ने साफ कहा था कि हरियाणा में वो किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी।