newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़े देख केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी, कहा- ‘AAP सरकार से सचेत रहें’

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार और दिल्ली की MCD के आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामले देशभर में चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से हालात खराब हो गए हैं। ऐसे में भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और मौतों पर केजरीवाल सरकार को घेरा है।

Arvind Kejriwal Manoj Tiwari

मनोज तिवारी ने दिल्ली वालों को सचेत करते हुएृ अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘तो अब सच सामने आ ही गया, COVID19 से 437 मौतें अब दिल्ली की
केजरीवाल सरकार ने एक दिन में मानी..इस झूठी और सिर्फ़ प्रचार की AAP सरकार से सचेत रहें, खुद आँकलन करें- कल की रिपोर्ट और ख़बर का।’

आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर नौसिखिए होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, कोरोना जैसी महामारी में केजरीवाल सरकार का नौसिखियापन दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन बैठा है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामले और उससे होने वाली मौतें बढ़ रही हैं, लेकिन ऐसे में केजरीवाल सरकार की संवेदनाएं घट रही हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार और दिल्ली की MCD के आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला। इसके बाद अब दिल्ली में मरने वालों की संख्या में तेजी के साथ वृद्धि सामने आ रही है। जिसके बाद से विपक्ष केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहा है।