newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani Antilia case: एंटीलिया के सामने संदिग्ध गाड़ी मिलने से 7 दिन पहले मिले थे मनसुख हिरेन और सचिन वाजे, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

Mukesh Ambani Antilia case:क्या मनसुख हिरेन और सचिन वाजे के बीच मुलाकात हुई थी। अब उस रहस्य से पर्दा उठता नजर आ रहा है क्योंकि जीपीओ सिग्नल पर लगे सीसीटीवी में जो तस्वीरें कैद हुई हैं वो कह रही हैं कि एंटीलिया की घटना से सात दिन पहले दोनों आपस में मिले थे।

नई दिल्ली। 25 फरवरी को अंबानी के घर एंटीलिया के पास खड़ी एक एसयूवी का पता चला था। पुलिस ने इस कार की जांच की तो इसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया। ठीक 10 दिन बाद 5 मार्च को मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा इलाके के पास पाया गया। दोनों घटनाओं को आपस में जोड़ा गया, जिसके बाद इस मामले ने एक राष्ट्रव्यापी सनसनी पैदा कर दी। इसके परिणामस्वरूप राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो चुकी है। अपनी धूमिल छवि को साफ करने की उम्मीद के साथ 157 साल से अस्तित्व में रही मुंबई पुलिस ने अपराध शाखा में 65 अधिकारियों सहित कम से कम 86 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करते हुए बड़ा कदम उठाया है। लेकिन इस सब के बीच एक सीसीटीव फुटेज ने फिर एक बार कोहराम मचा दिया है।

sachin vaze

ऐसे में इस सवाल का अब जवाब मिल गया है कि क्या मनसुख हिरेन और सचिन वाजे के बीच मुलाकात हुई थी। अब उस रहस्य से पर्दा उठता नजर आ रहा है क्योंकि जीपीओ सिग्नल पर लगे सीसीटीवी में जो तस्वीरें कैद हुई हैं वो कह रही हैं कि एंटीलिया की घटना से सात दिन पहले दोनों आपस में मिले थे।

Sachin Vaze

वीडियो फुटेज से जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक सचिन वाजे और मनसुख हिरेन के बीच 17 फरवरी को रात 8.30 बजे सीएसटी के बाहर दोनों मिले थे। मुलाकात के समय ब्लैक कलर की मर्सिडीज कार भी दिखाई दे रही है। दरअसल मनसुख हिरेन ने जो मुकदमा दर्ज कराया था उसके मुताबिक उसकी कार में खराबी आ गई थी और उसे ओला लेना पड़ा था।


इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी दी थी कि हत्या किए जाने से पहले सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन को घोड़ाबंदर इलाके में बुलाया था। जिस समय मनसुख हिरेन को कार में मारा गया उस वक्त उसी कार में सचिन वाजे भी मौजूद था। दरअसल वाजे चाहता था कि एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियों में रखे गए जिलेटिन की जिम्मेदारी मनसुख ले। सचिन वाजे ने यह वादा किया था की जमानत और दूसरी कानूनी प्रक्रियाओं में उसे बाहर निकालने में मदद करेगा।

एंटीलिया स्कॉर्पियो मामले में अब 1 रहस्यमयी महिला जांच के दायरे में

अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक महीना पहले विस्फोटक से भरी एसयूवी कार स्कॉर्पियो खड़ी मिली थी। इस मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब एक ‘रहस्यमयी महिला’ पर नजर रख रही है, जिसे मुख्य आरोपी सचिन वाजे के साथ दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव-स्टार होटल में देखा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाजे, जो गुरुवार तक एनआईए की हिरासत में है, उन्हें होटल में प्रवेश करते देखा गया था, जहां उन्होंने फरवरी के मध्य में कुछ नकली पहचान पत्रों का उपयोग करते हुए कम से कम पांच दिन बिताए थे। इस दौरान उनके पीछे एक रहस्यमयी महिला को भी चलते हुए देखा गया, जो फिलहाल जांचकर्ताओं की रडार पर है। हालांकि फिलहाल इस महिला के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है, मगर बताया जा रहा है कि वह गुजरात से है और कथित तौर पर कई अन्य मामलों में भी शामिल है, जिसकी मुंबई अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) की ओर से जांच की जा रही है।

एनआईए पांच काले रंग के बैग का भी पता लगा रही है, जिसे वाजे 16 फरवरी से अपने प्रवास के दौरान होटल में प्रवेश करते हुए लेकर जाते देखे गए थे। इसके कुछ घंटे बाद ही ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन ने अपनी लापता एसयूवी स्कॉर्पियो की शिकायत दर्ज की थी। फिलहाल इन बैग के ठिकाने का पता नहीं चल सका है, लेकिन एनआईए होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। रहस्यमयी महिला से भी जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।