newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: पूर्व पीएम देवगौड़ा और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

Corona: बता दें कि एच.डी. देवेगौड़ा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी जब पीएम मोदी को मिली तो उन्होंने देवगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया।

फाइल फोटो

नई दिल्ली। जनता दल-सेक्युलर के सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने बताया कि उन दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुधाकर ने ट्वीट कर कहा, “गौड़ा और उनकी पत्नी का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद शहर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” बाद में 87 वर्षीय गौड़ा ने भी ट्वीट कर बताया कि वे और उनकी पत्नी अब आइसोलेशन में हैं। गौड़ा ने ट्वीट में कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपना परीक्षण कराएं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि वे घबराएं नहीं।”

HD deve gowda

बता दें कि एच.डी. देवेगौड़ा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी जब पीएम मोदी को मिली तो उन्होंने देवगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया। इसके अलावा उन्होंने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Narendra Modi

87 साल के एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इसके अलावा वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो कर्नाटक से ही राज्यसभा के सांसद हैं।

gautambudh nagarcorona

बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। बुधवार को आए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 354 है। इस नए आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है और कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है।