newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ना जारी; महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल में सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोराना और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़ना जारी है। मृतकों की संख्या कम होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन के ही हो सकते हैं। ओमिक्रॉन की बात की जाए, तो इसके मरीजों की कुल संख्या 1757 हो गई है। अब तक 687 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली। देश में कोराना और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़ना जारी है। मृतकों की संख्या कम होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन के ही हो सकते हैं। ओमिक्रॉन की बात की जाए, तो इसके मरीजों की कुल संख्या 1757 हो गई है। अब तक 687 मरीज ठीक हो चुके हैं। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले हैं। सोमवार को केरल में 29, कर्नाटक में 10 और गोवा में 4 और नए ओमिक्रॉन मरीज मिले। वहीं, कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है। सोमवार रात तक महाराष्ट्र में कोरोना के 12160 नए मरीज मिले थे। यहां सक्रिय मामले 52422 हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में 11 मरीजों की मौत हुई। यहां ओमिक्रॉन के 578 मामले हैं और इसके 259 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मुंबई में ही 8082 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस तरह यहां कोरोना और ओमिक्रॉन के केस सबसे ज्यादा हैं।

corona virus

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां सोमवार रात तक कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में 10986 सक्रिय केस हैं और पॉजिटिविटी की दर 6.46 फीसदी हो गई है। एक दिन पहले के आंकड़ों के मुकाबले नए केस 28 फीसदी से ज्यादा हैं। दिल्ली में 3 दिन में केस की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो रही है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना जबरदस्त तेजी दिखा रहा है। यहां सोमवार को लगातार दूसरे दिन 6078 केस आए। इनमें से 2801 मरीज सिर्फ कोलकाता से हैं। इससे यहां के बिगड़ते हालात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

corona virus

बात करें यूपी की, तो यहां सोमवार रात तक कोरोना के 572 मरीज मिले। जबकि, 34 ठीक हो गए और राहत की बात ये कि किसी की मौत नहीं हुई। यहां सक्रिय केस की संख्या 2261 है। उधर, बिहार में 344 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। राज्य में 1385 सक्रिय मामले हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 137 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 37 मरीज ठीक हुए और एक मौत दर्ज की गई। जबकि, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1728 नए मामले सामने आए। यहां 662 मरीज ठीक हुए और 6 मरीजों की जान चली गई। गुजरात में कोरोना के 1259 नए मामले सामने आए हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 5858 है।