newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: जेल में कैद मसरत आलम को बनाया गया हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का नया मुखिया

Jammu-Kashmir: बता दें कि हाल ही में सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो गया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। मसरत आलम कश्मीर का कट्टरवादी चेहरा है और पिछले कई वर्षों से जेल में कैद है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल अलगाववादी दलों के गठबंधन ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) ने मसरत आलम भट को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। बता दें कि हाल ही में सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो गया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। मसरत आलम कश्मीर का कट्टरवादी चेहरा है और पिछले कई वर्षों से जेल में कैद है।

इसके अलावा शब्बीर अहमद शाह और गुलाम अहमद गुलजार को वाइस चेयरमैन नियुक्ति किया है। वहीं मौलवी बशीर अहमद को महासचिव के पद पर ही रहने दिया गया। बता दें कि मसरत जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग का भी चेयरमैन है। इससे पहले मसरत हुर्रियत के महासचिव के पद रह चुका है। उसे 27 आपराधिक मामलों के तहत कैद की सजा मिली है।

masarat alam pic

मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार के दौरान साल 2015 को उसे रिहा किया गया था फिर बाद में उसे जेल में बंद कर दिया गया।