newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मथुरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तर पर हमला, एक्शन में सरकार

Mathura Attack on RSS Office: इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने मसानी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कॉन्सटेबल शिशुपाल सिंह व कॉन्सटेबल मयंक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। यह घटना थाना गोविंद नगर के मसानी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। यहां स्थित संघ के कार्यालय पर अचानक हमला कर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके अलावा कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस झगड़े को लेकर पुलिस ने बताया कि वारदात के एक दिन पूर्व कार्यालय में चोरी के आरोप में दो लड़कों को पकड़कर पुलिस को सौंपना था, जिन्हें हमलावर दल खुद को निर्दोष बता रहे थे और पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध कर रहे थे। वहीं दो पुलिसकर्मियों को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

RSS Mathura

गोविंद नगर थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक एम पी चतुर्वेदी ने इस मामले को लेकर बताया, ‘हमला करने के मामले में तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी आरोपियों की पहचान एवं तलाश जारी है। उनमें से कई अन्य को भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘यह घटना मंगलवार की सुबह हुई। इसमें असामाजिक तत्वों की भीड़ ने संघ कार्यालय पर हमला कर दिया।

थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने बताया कि, ‘‘वे लोग सोमवार को चोरी के आरोप में पकड़े गए दो लड़कों की हिरासत एवं पूछताछ का विरोध कर रहे थे।’’ साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग समुदाय विशेष से संबंध रखते हैं। चतुर्वेदी ने बताया, ‘संघ कार्यालय पर झगड़े की सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि पदाधिकारी भी पहुंच गए थे। उनमें से महामंत्री राजू यादव ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।’

up police

वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने मसानी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कॉन्सटेबल शिशुपाल सिंह व कॉन्सटेबल मयंक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।