newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Low Level Politics: जापान के पूर्व पीएम आबे की हत्या पर कांग्रेस के नेताओं ने अग्निपथ से जोड़कर की सियासत, बीजेपी और आम लोग भड़के

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के बाद कांग्रेस के दो नेताओं ने उनका नाम लेकर मोदी सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना का विरोध किया। फिर उदित राज भी इस मुद्दे में कूद पड़े। इस पर बीजेपी के साथ आम लोगों ने भी दोनों पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। सेना के लिए लाए गए अग्निपथ योजना का विरोध विपक्ष ऐसे कर रहा है कि उसे किसी की मौत में भी इसपर सियासत का मौका तलाशने में कोई दिक्कत नहीं। बात कांग्रेस की है। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के बाद कांग्रेस के दो नेताओं ने उनका नाम लेकर मोदी सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना का विरोध किया। इस पर बीजेपी के साथ आम लोगों ने भी दोनों पर निशाना साधा है। सबसे पहले शिंजो के निधन को अग्निपथ योजना से जोड़ने का काम कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने किया। राजपूत ने ट्वीट कर कहा कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या करने वाला वहां के एसडीएफ यानी सेना में बिना पेंशन का रिटायर कर्मचारी था। वहीं, देर रात कांग्रेस के ही एक और नेता उदित राज ने तो ट्वीट में लिखा, ‘जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या करने वाला अग्निवीर था।’ दोनों कांग्रेस नेताओं के ट्वीट आप यहां नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि जापान में एसडीएफ ऐसा सैनिक बल है, जिसमें काम करने वालों को रिटायर होने के बाद एकमुश्त भुगतान मिलता है और कोई पेंशन वगैरा नहीं मिलती। इस बल में जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स, जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स आते हैं। इसी को आधार बनाकर कांग्रेस के दोनों नेताओं ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती पर सियासत करने की कोशिश की। जबकि, पूरे देश में कल से ही दुख का माहौल है। इस पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पूनावाला ने ट्वीट किया कि किसी चीज की हद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ तथ्यों से अलग है। बल्कि, भारत के दोस्त और दुनिया के महान नेता की मौत पर सियासत करने के लिए अनैतिक भी है। पूनावाला ने कांग्रेस आलाकमान से सुरेंद्र राजपूत पर कार्रवाई की भी मांग की।

वहीं, आम लोग भी दोनों नेताओं पर बरस पड़े। ट्विटर पर सुरेंद्र राजपूत और उदित राज को यूजर्स ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने दोनों को नसीहत दी कि दुख की इस घड़ी में इस तरह की बात करना शोभनीय नहीं है। लोगों ने किस तरह कांग्रेस के नेताओं सुरेंद्र राजपूत और उदित राज को फटकार लगाई, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं…