newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras: मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़े PFI से जुड़े चार लोग, दिल्ली से जा रहे थे हाथरस, मोबाइल, लैपटॉप व भड़काऊ साहित्य बरामद

Hathras: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार(ADG Prashant Kumar) ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के दिल्ली(Delhi) से हाथरस की तरफ आने सूचना मिली थी। इस पर खुफिया एजेंसियों के अलावा हाथरस से जुड़े सभी जनपदों को अलर्ट मोड पर रखा गया।

नई दिल्ली। यूपी के हाथरस मामले को लेकर योगी सरकार की छवि को बदनाम करने की साजिश का खुलासा होने के बाद मथुरा पुलिस ने सोमवार रात 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है। ये लोग दिल्ली से मथुरा की तरफ जा रहे थे। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम हाथरस मामले को लेकर यूपी में जातीय दंगे कराने को लेकर सामने आया है। इसके बाद योगी सरकार पूरी मुस्तैदी से इसकी पड़ताल में लग गई है। सोमवार रात को जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप व भड़काऊ साहित्य बरामद किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस के अलावा खुफियां एजेंसिया भी जांच में जुटी हुई हैं। बता दें कि गिरफ्तारी से पहले रविवार को ही पुलिस ने हाथरस के बहाने यूपी में जातीय व सांप्रदायिक दंगे की साजिश रचे जाने का खुलासा किया था। जिसमें पीएफआई का नाम सामने आया था। ऐसे में इन चारों की गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही है।

up police

इस गिरफ्तारी को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के दिल्ली से हाथरस की तरफ आने सूचना मिली थी। इस पर खुफिया एजेंसियों के अलावा हाथरस से जुड़े सभी जनपदों को अलर्ट मोड पर रखा गया। सोमवार की रात करीब 11 बजे मथुरा में मांट टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

Hathras Police

उन्होने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (डीएल 01 जेडसी 1203) को रोका गया। इस कार में चार लोग सवार थे। जब इनसे पूछताछ की गई तो इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जिस पर उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली गई और पूछताछ की गई। तब पता चला कि इनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहसंगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं भड़काऊ साहित्य बरामद किया है। हाथरस मामले से जुड़े भड़काऊ साहित्य भी इनके कब्जे से बरामद हुआ है।

गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में अतीक जोकि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, सिद्दीक मल्लपुरम का, मसूद अहमद बहराइच का और रामपुर का आलम शामिल है। पकड़े गए लोगों से पुलिस व अन्य एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों इस बात पर लगातार नजर बनाई हुई है कि हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश को जलाने की नापाक साजिश में कौन लोग शामिल हैं? वहीं एजेंसियों को आपत्तिजनक वेबसाइट से जुड़े होने के भी सुराग़ मिले हैं। फिलहाल मथुरा में पुलिस के आलाधिकारी इन लोगो के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं।