newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Poll: सबसे बड़े चुनाव पूर्व सर्वे के आए नतीजे, जानिए यूपी में कितनी सीटों पर बीजेपी का लहराएगा परचम

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आपके वोट देने का आधार क्या है। इस पर 36 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम उम्मीदवार को देखकर वो वोट देंगे। वहीं, 19 फीसदी ने राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को वोट देने का आधार बताया। सर्वे से ये बात भी सामने आई है कि 36 फीसदी लोग अपने विधायक से नाराज हैं।

नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी के गोरखपुर से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। पार्टी चुनावों में उतरी है और दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। क्या बीजेपी को सत्ता मिलेगी और अगर मिलेगी, तो कितनी सीटें उसे हासिल होंगी ? ये सारे जवाब मैटराइज न्यूज कम्युनिकेशन नाम की संस्था के सर्वे में सामने आया है। 5 से 20 दिसंबर तक हुए इस सर्वे के मुताबिक यूपी के 44 फीसदी लोग बीजेपी की सरकार चाहते हैं और ऐसे में उसे 301 सीटें मिल सकती हैं। सपा के पक्ष में 32 फीसदी लोग हैं और उसे 103 सीटें मिलने की उम्मीद है। बीएसपी को 14 फीसदी वोट मिलते इस सर्वे में दिख रहे हैं। उसे 9 से 14 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस महज 4 फीसदी वोटों के साथ 4 से 8 सीटें जीत सकती है।

akhilesh yadav

सर्वे के नतीजे बताते हैं की 45 फीसदी लोग बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ को पसंद करती है। वहीं, सपा के अखिलेश यादव को 21 फीसदी, मायावती को 14 और प्रियंका गांधी को महज 18 फीसदी लोग ही यूपी का सीएम देखना चाहते हैं। मैटराइज न्यूज कम्युनिकेशन के पिछले साल जुलाई के सर्वे को देखें, तो उन्हें तब 14 फीसदी लोग ही सीएम के तौर पर देखना चाहते थे। अब इस आंकड़े में और 4 फीसदी वोट जुड़ गए हैं। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आपके वोट देने का आधार क्या है। इस पर 36 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम उम्मीदवार को देखकर वो वोट देंगे। वहीं, 19 फीसदी ने राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को वोट देने का आधार बताया। सर्वे से ये बात भी सामने आई है कि 36 फीसदी लोग अपने विधायक से नाराज हैं और इस तरह वे अगर दोबारा चुनाव लड़ते हैं, तो जीतने की राह मुश्किल हो सकती है।

Mayawati And Priyanka Gandhi

अब एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे की बात कर लेते हैं। जिसमें वोट शेयर यानी किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे, इसका अंदाजा लोगों से बातचीत के आधार पर किया गया है। इस सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल में बीजेपी और सहयोगियों को 41 फीसदी वोट मिलेंगे। सपा और सहयोगी 35 फीसदी वोट पाएंगे। बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। अवध क्षेत्र में बीजेपी को 44, सपा को 31, बीएसपी को 9 और कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद सर्वे में कही गई है। पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पक्ष में 40, सपा के पक्ष में 33, बीएसपी के पक्ष में 15 और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, बुंदेलखंड में बीजेपी के पक्ष में 42, सपा के 33, बीएसपी के 11 और कांग्रेस के पक्ष में 9 फीसदी वोट पड़ने का अनुमान एबीपी और सी-वोटर के सर्वे में है। इन सबका औसत निकाल लें, तो बीजेपी और सहयोगियों को 41, सपा और सहयोगियों को 34, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं।