newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने की BJP की जमकर प्रशंसा, सपा की लगाई क्लास, CM योगी के लिए कही ये बात

UP Election 2022: वायरल वीडियो में सुना जा सकता है मौलाना कल्बे जवाद कह रहे है, ‘अभी आपने देखा होगा कि जो नया मकबूल बना है जो कई बेईमान लोग हैं उनको हटाया जा रहा है। कोशिश ये है कि ईमानदार लोगों को लाया जाए। ये भी हुआ है हम योगी साहब का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होने इस सिलसिले में हमारी भरपूर मदद की।’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं। वहीं चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी। जिसके लिए आज शाम 6 बजे चुनावी प्रचार भी थम जायेगा। लेकिन इससे पहले दिग्गज शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद (Maulana Kalbe Jawad) का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो यूपी चुनाव को लेकर बयान देते नजर आ रहे है। इसके अलावा वायरल वीडियो में कल्बे जवाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जमकर प्रशंसा कर रहे है। इसके अलावा वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे है। वहीं उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। इसके अलावा वो भाजपा को  वोट देने की भी अपील कर रहे है।

Kalbe Jawad

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है मौलाना कल्बे जवाद कह रहे है, ‘अभी आपने देखा होगा कि जो नया मकबूल बना है जो कई बेईमान लोग हैं उनको हटाया जा रहा है। कोशिश ये है कि ईमानदार लोगों को लाया जाए। ये भी हुआ है हम योगी साहब का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होने इस सिलसिले में हमारी भरपूर मदद की।’ उन्होंने आगे कहा, योगी ने उसको रोक दिया और अच्छे लोगों को आने का मौका दिया। इसी तरह से हम शुक्रिया खास तौर से अदा करना चाहते हैं। ये पहली बार नहीं जब उन्होंने भाजपा की तारीफ की हो। इससे पहले भी वो कई मौकों पर पार्टी की प्रशंसा कर चुके है। आपको बता दें कि चौथे चरण में लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होने है। ऐसे में शिया धर्मगुरु का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वहीं बिना लेते हुए उन्होंने तत्कालीन अखिलेश सरकार को निशाने पर लिया। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, ‘पिछली हुकूमत में हमारे नौजवानों को खास तौर से गिरफ्तार भी किया गया था और उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए और 30-30 मुकदमे एक जवान पर लगाए गए थे, इतना ही नहीं 6 महीने तक उन्हें जेल में बंद करके रखा था।’ इसके अलावा वीडियो में मौलाना डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और कानून मंत्री और लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश पाठक की प्रशंसा भी करते नजर आए।